Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिज़मोर की पहली मेक इन इंडिया गेमिंग स्मार्टवॉच गिजफिट अल्ट्रा भारत में लॉन्च, 1799 रुपये मे मिलेंगे ये फीचर्स

    गिजफिट अल्ट्रा भारत में लॉन्च हो गया है। ये स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर 7 से 10 अगस्त तक 1799 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। इसमें प्री- इंस्टॉल तीन गेम्‍स इंटेलिजेंट स्प्लिट स्क्रीन एआई-एनैबल्ड वॉयस असिस्टेंट और बड़ी बैटरी मिलती है।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2022 01:43 PM (IST)
    Hero Image
    गिज़मोर गिजफिट अल्ट्रा भारत में लॉन्च, जानें डिटेल PC- Gizmore

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के स्मार्ट एसेसरीज, फिटनेस गियर और होम ऑडियो ब्रांडगिज़मोर ने गिज़फिट अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। गिजमोर अब अपनी नई गेमिंग स्मार्टवॉच गिजफिट अल्ट्रा से स्मार्टवॉच मार्केट में बदलाव लाना चाहते हैं। इस स्मार्टवॉच को आज की गेमिंग पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिजफिट अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस

    • इसमें आपको 500nits ब्राइटनेस के साथ 1.69-इंच एचडी कर्व डिस्प्ले है। गिज़फिट अल्ट्रा कई स्वास्थ्य और फिटनेस फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 60 से अधिक गेम मोड भी दिए गए हैं। इसके फीचर्स को आपके दिमाग और शरीर को फिट रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
    • बता दें कि गिजफिट अल्ट्रा एआई वॉयस सर्च-सक्षम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है, जिसमें एलेक्सा तथा ऐपल सिरी दोनों के साथ संगत है। इसमें कस्टमर्स को IP68 वाटरप्रूफ सर्टिफिकेशन है, जो इसे मौजूदा मॉनसून सीजन के लिए सही साथी बनाता है।

    गेमर्स के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट

    • यह सिर्फ एक स्मार्टवॉच नहीं है, क्योंकि यह तीन प्री-इंस्टॉल गेम के साथ आता है। स्मार्टवॉच में एक बिल्ट-इन स्पीकर और माइक भी है, जो क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी देता है।
    • GIZFIT अल्ट्रा एक बड़ी बैटरी के साथ आती है जो एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक चल सकती है।
    • ये स्मार्टवॉच आपके हार्ट मॉनिटरिंग से लेकर नींद पर नजर रखने और ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) से लेकर पल्स रेट की जांच करती है। इसके अलावा यह महिलाओं के मासिक धर्म चक्र पर भी नियंत्रण रखने में मदद करती है।
    • गिज़फिट अल्ट्रा में एक इंटेलीजेंट स्प्लिट स्क्रीन है, जो आपकी अक्सर उपयोग की जाने वाले फीचर्स के शॉर्टकट जोड़कर उपयोग करना सुविधाजनक बनाती है।

    गिज़फिट अल्ट्रा की कीमत

    • गिज़फिट अल्ट्रा तीन कलर ऑप्शंस- ग्रे, बरगंडी और ब्लैक में उपलब्ध होगी. इस वॉच की कीमत 5,999 रुपये है।
    • इस आप 7 अगस्त से एक्सक्लू‍सिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 1,799 रुपये की कीमत पर मिलेगी। यह विशेष कीमत केवल पहले चार दिनों के लिए है, जिसके बाद गिज़फिट अल्ट्रा 2,699 रुपये में उपलब्ध होगी।