Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2024 के खास मौके पर अपनों को गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन, देखते ही खुशी हो जाएगी दोगुनी

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 02:00 PM (IST)

    नए साल के मौके पर हर कोई अपने चाहने वालों को गिफ्ट देता है। ऐसे में अगर आप भी किसी अपने को कोई तोहफा देने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन कन्फ्यूज हैं तो हम यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन बताने वाले हैं। जिन्हें न्यू ईयर 2024 में तोहफे के तौर पर दे सकते हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    नए साल के मौके पर अपनों को गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 खत्म होने में बस चंद घंटे का ही समय बचा है और इसके बाद हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में हर कोई अपने चाहने वालों को तोहफे देगा। अगर आप भी इस नए साल के अवसर पर अपनों को कुछ खास तोहफा देने वाले हैं, तो हम यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं। जिन्हें आप चाहने वालों को तोहफे के रूप में दे सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15

    अगर आपके पास आईफोन खरीदने के लिए बजट है और गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं, तो आप इसे अपने चाहनों वालों को तोहफे के रूप में दे सकते हैं। यह गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा। एपल के इस फ्लैगशिप फोन में कमाल के स्पेक्स ऑफर किए जाते हैं।

    Samsung Galaxy S23FE

    सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अगर आप नए साल के मौके पर किसी को गिफ्ट करते हैं, तो ये उनके लिए खास बन जाएगा। यह फोन 59,999 रुपये की कीमत में आता है। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और 4500 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाती है।

    ये भी पढ़ें- पुराना Smartphone रिपेयर कराते वक्त ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना छोटी सी मिस्टेक करवा देगी नुकसान

    OnePlus 11R 5G

    OnePlus की तरफ से आने वाला ये 5G स्मार्टफोन आपके चाहने वालों के अगले साल को खास बना देगा। 39,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को नए साल के मौके पर अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है।

    Motorola Edge 40

    मोटोरोला के इस मिड रेंज स्मार्टफोन को लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें कंपनी फ्लैगशिप फीचर्स ऑफर करती है। किसी को नए साल के मौके पर तोहफा देने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसकी तरफ देख सकते हैं। इसमें 4,400 एमएएच की बैटरी और IP68 की रेटिंग मिलती है।

    ये भी पढ़ें- Honor Magic 6 सीरीज के लिए इस दिन होगा इवेंट, लॉन्च होने वाले हैं दो शानदार स्मार्टफोन