Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyclone Biparjoy: अपने iPhone और Android पर पाएं मौसम का हर अपडेट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 08:53 PM (IST)

    अगर आप साइक्लोन के बारे में जानना चाहते हैं या केवल वेदर अपडेट लेना चाहते हैं तो यहां कुछ तरीके बताएं गए है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप कैसे अपने आईफोन या एंड्रॉयड डिवाइस में इसे ट्रैक कर सकते हैं।

    Hero Image
    How to get weather update on iphone and android, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पूरा देश साइक्लोन बिपारजॉय की चपेट में है, जो एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान है। इसके 15 जून को गुजरात में दस्तक देने की उम्मीद है। तूफान वर्तमान में पोरबंदर से 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में और जखाऊ बंदरगाह से 360 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 125 से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इससे भारी बारिश और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

    ऐसे में अपने आईफोन या एंड्रॉइड फोन पर मौसम अलर्ट पाने के लिए अपने डिवाइस पर इन-बिल्ड मौसम ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जो रीयल-टाइम अलर्ट देता है।आइये जानते है कैसे Android और iOS यूजर अपने उपकरणों पर मौसम अलर्ट पाते हैं।

    iPhone पर मौसम अलर्ट कैसे प्राप्त करें

    • सबसे पहले iPhone पर सेटिंग ऐप खोलें।
    • अब प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी में जाएं। इसके तहत लोकेशन सर्विसेज, फिर वेदर सेलेक्ट करें और ऑलवेज पर टैप करें।
    • अपने करेंट लोकेशन और सबसे सटीक जानकारी पाने के लिए सटीक लोकेशन चालू करें।
    • अब वेटर खोलें, फिर अपनी वेटर लिस्ट देखने के लिए शहर एडिट करें बटन पर टैप करें।
    • अब More विकल्प बटन टैप करें, फिर सूचनाएं टैप करें।
    • अगर संकेत दिया जाए, तो वेदर ऐप से नोटिफिकेशन की अनुमति दें।
    • फिर करेंट लोकेशन के नीचे, खराब मौसम और अगले घंटे की वर्षा के लिए सूचनाएं चालू करें।
    • आखिर में Done पर टैप करें।

    एंड्रॉइड फोन पर मौसम अलर्ट कैसे प्राप्त करें?

    • अपने Android फोन पर Google या Google Assistant ऐप खोलें।
    • अब मेनू तक पहुंचने के लिए नीचे दाएं कोने में तीन लाइन पर टैप करें।
    • फिर सेटिंग्स का चयन करें।
    • अब, नीचे स्क्रॉल करें और Weather चुनें।
    • यूजर्स को तापमान यूनिट चुनने के लिए कहा जाएगा जिसका उपयोग Google सहायक करेगा।
    • आप हर विकल्प पर टैप करके और संबंधित टॉगल को सक्षम करके डेली वेदर अपडेट या गंभीर मौसम अलर्ट जैसी अतिरिक्त सूचनाएं भी पा कर सकते हैं।