Move to Jagran APP

Garmin ने लॉन्च किया सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाली स्मार्टवाच, जानें इसके सभी फीचर्स और कीमत

Garmin ने गुरुवार को भारत में Forerunner 955 सोलर और GPS रनिंग स्मार्टवॉच Forerunner 255 सीरीज के तहत नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इन स्मार्टवॉचेज में Forerunner 255 Basic Forerunner 255S Basic Forerunner 255 Music Forerunner 255S Music Forerunner 955 Forerunner 955 Solar शामिल है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 04:34 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 10:17 AM (IST)
Garmin ने लॉन्च किया सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाली स्मार्टवाच, जानें इसके सभी फीचर्स और कीमत
Garmin ने लॉन्च किया सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाली स्मार्टवाच

नई दिल्ली,टेक डेस्क। Garmin ने सोलर चार्जिंग सपोर्ट वाली दुनिया की पहली डेडिकेटेड GPS स्मार्टवॉच Forerunner 955 सोलर के लॉन्च के साथ अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप का विस्तार किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने भारत में एक GPS-सक्षम स्मार्टवॉच - Forerunner 255 Series भी लॉन्च की है। Garmin का दावा है कि Forerunner 955 Solar सोलर चार्जिंग वाली पहली डेडिकेटेड GPS रनिंग स्मार्टवॉच है। इसमें पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लेंस है और यह 20 दिनों का बैटरी बैकअप देने का वादा करती है। दूसरी ओर, Forerunner 255 Series में Forerunner 255S Basic, Forerunner 255 Music वर्जन शामिल हैं। दोनों स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप देने का वादा करती हैं।

loksabha election banner

Forerunner 955 सीराज और Forerunner 255 Series स्मार्टवॉच की कीमत

आप सभी Garmin Forerunner स्मार्टवॉच प्रमुख स्टोर्स पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं। अगर इनकी कीमतों की बात करें को Forerunner 955 Solar स्मार्टवॉच 63,490 रुपये और Forerunner 955 स्मार्टवॉच 53,490 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं अगर Forerunner 255 Series की बात करें तो Forerunner 255S Music स्मार्टवॉच की कीमत 42,990 रुपये, Forerunner 255 Musicकी कीमत 42,990 रुपये, Forerunner 255S Basic की कीमत 37,490 रुपये और Forerunner 255 Basic की कीमत 37,490 रुपये रखी गई है।

Garmin Forerunner 955 Solar के स्पेसिफिकेशंस

Garmin Forerunner 955 Solar अब सोलर चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। यह पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लेंस के साथ आता है, जो कि GPS मोड में 49 घंटे तक और स्मार्टवॉच मोड में 20 दिनों तक बैटरी लाइफ देगा। इसके अलावा, वॉच फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है। डिस्प्ले को ऑलवेज-ऑन पर भी सेट किया जा सकता है। वॉच में मल्टी-बैंड GPS, और HRV स्टेटस जैसे फीचर्स मिलते हैं। Forerunner 955 Solar एक नए रेस विजेट के साथ भी आता है जो यूजर्स को मौसम जैसी आवश्यक जानकारी दिखाता है। यह वॉच हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे बॉडी बैटरी, पल्स ऑक्सीमीटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल, प्रेग्नेंसी ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन आदि के साथ भी आती है।

Forerunner 255 Series के स्पेसिफिकेशंस

Garmin ने Forerunner 255 स्मार्टवॉच को भी अपडेट किया है और नया मॉडल दो आकारों- 41mm और 46mm में उपलब्ध है। Garmin का दावा है कि वॉचेज स्मार्टवॉच मोड में 14 दिनों की बैटरी लाइफ और GPS मोड में 30 घंटे की बैटरी लाइफ देती है। Forerunner 255 मल्टी-बैंड GPS सपोर्ट और HDV ट्रैकिंग के साथ आता है, जिसमें रीयल-टाइम स्टैमिना, रनिंग पावर मेट्रिक्स और Garmin पे शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.