Garmin की दो नई स्मार्टवॉच हुईं लॉन्च, प्रोफेशनल रनर्स के लिए हैं खास; जानें कीमत
Garmin ने भारत में दो नए प्रीमियम स्मार्टवॉच Forerunner 970 और Forerunner 570 लॉन्च किए हैं। ये खासतौर पर प्रोफेशनल रनर्स और फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। AMOLED डिस्प्ले इनबिल्ट स्पीकर-माइक्रोफोन GPS और कई हेल्थ सेंसर से लैस ये वॉच अब Garmin इंडिया वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Garmin Forerunner 970 और Forerunner 570 भारत में बुधवार को लॉन्च किए गए। ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच खासतौर पर प्रोफेशनल रनर्स और फिटनेस पसंद करने वालों के लिए डिजाइन की गई हैं और इनमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इनमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन मौजूद हैं और ये 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट हैं। Garmin Forerunner 970 की बैटरी लाइफ 15 दिन तक बताई गई है, जबकि Forerunner 570 में 11 दिन तक की बैटरी बैकअप मिलने का दावा है।
Garmin Forerunner 570, Forerunner 970 की भारत में कीमत
Garmin Forerunner 570 की भारत में कीमत 66,990 रुपये रखी गई है। वहीं, Garmin Forerunner 970 की कीमत 90,990 रुपये है। दोनों स्मार्टवॉच 2 साल की वारंटी के साथ आती हैं और इन्हें Garmin India की वेबसाइट से आज से खरीदा जा सकता है।
Garmin Forerunner 570 और Forerunner 970 के स्पेसिफिकेशन्स
Garmin Forerunner 570 और Forerunner 970 दोनों में AMOLED डिस्प्ले है जो ऑलवेज-ऑन मोड को सपोर्ट करते हैं। ये वियरेबल्स Bluetooth, ANT+, और Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इनमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बैरोमेट्रिक अल्टीमीटर, कंपास, जायरोस्कोप और हीट सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो फिटनेस और हेल्थ मेट्रिक्स को ट्रैक करते हैं।
इन नए Garmin Forerunner स्मार्टवॉच में GPS के साथ-साथ BeiDou, QZSS, GLONASS और Galileo सपोर्ट भी मिलता है। ये SpO2, हार्ट रेट, स्ट्रेस, रेस्पिरेटरी रेट और स्लीप को मॉनिटर करते हैं। दोनों वियरेबल्स 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं और इनमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है।
Garmin Forerunner 570 में एलुमिनियम बेज़ल है और यह 42mm और 47mm दो डिस्प्ले ऑप्शन में आता है। ये स्मार्टवॉच मोड में 11 दिन और GPS मोड में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है।
दूसरी ओर, Forerunner 970 मॉडल में स्क्रैच-रेजिस्टेंट सैफायर क्रिस्टल लेंस और टाइटेनियम बेजल दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन टॉर्च मोड भी है और यूजर्स HRM 600 हार्ट रेट मॉनिटर (अलग से मिलेगा) के साथ कई रनिंग सेशनस के बाद अपनी ओवरऑल एनर्जी एफिशिएंसी को मेजर कर सकते हैं। इसमें स्टेप स्पीड लॉस फीचर भी है जो बताता है कि फुटग्राउंड टच पर रनिंग स्पीड कितनी घटती है। ये वियरेबल 47mm डिस्प्ले के साथ आता है।
ये वियरेबल Garmin Coach ट्रेनिंग प्लान सपोर्ट करता है जो रनिंग, ट्रायथलॉन, साइक्लिंग और स्ट्रेंथ के लिए है। इसमें एक पर्सनलाइज्ड रेडीनेस स्कोर भी मिलता है जो स्लीप क्वालिटी, रिकवरी, ट्रेनिंग लोड जैसी चीजों की जानकारी देता है। Forerunner 970 डायनामिक रूट सजेशन भी करता है, जिससे रनिंग रूट स्टार्टिंग पॉइंट तक वापस लौटता है। Forerunner 970 की बैटरी स्मार्टवॉच मोड में 15 दिन और GPS मोड में 21 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।