Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG को पछाड़ ये बना दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम, भारत में किया गया सबसे ज्यादा इंस्टॉल

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 08:00 AM (IST)

    सर टॉवर (Sensor Tower) की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2021 में गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला स्मार्टफोन गेम था जिसने PUBG मोबाइल रोबॉक्स लूडो किंग और सबवे सर्फर्स जैसे राइवल्स को पछाड़ दिया।

    Hero Image
    ये Play Store की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

    नई दिल्ली, टेक डेस्क| सेंसर टॉवर (Sensor Tower) की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2021 में गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला स्मार्टफोन गेम था, जिसने PUBG मोबाइल, रोबॉक्स, लूडो किंग और सबवे सर्फर्स जैसे राइवल्स को पछाड़ दिया। प्रसिद्ध डेटा एनालिटिक्स फर्म की एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल एरीना (MOBA) टाइटल ऑनर ऑफ किंग्स अक्टूबर के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम था और इसे PUBG Mobile, फ्री फायर और जेनशिन इम्पैक्ट से आगे रखा गया था। फ्री फायर को सबसे ज्यादा भारत में डाउनलोड किया है, जो गेम के कुल डाउनलोड का 30 प्रतिशत हिस्सा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर टॉवर, गरेना फ्री फायर की रिपोर्ट के अनुसार, एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम ने अक्टूबर में 34 मिलियन इंस्टॉल किए। इनमें से 30 फीसदी डाउनलोड भारत से, जबकि 12 फीसदी ब्राजील से थे। फ्री फायर के वर्तमान में प्ले स्टोर पर एक बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं और वर्तमान में यह भारत में 'टॉप ग्रॉसिंग' गेम्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। ऐप स्टोर पर, हालांकि, लीग ऑफ लीजेंड्स: वाइल्ड रिफ्ट सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था, जबकि फ्री फायर लास्ट नंबर पर था।

    रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स की लिस्ट में PUBG मोबाइल आठवें नंबर पर था। दूसरे गेम जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई वे थे कैंडी चैलेंज 3डी, रोबॉक्स, सबवे सर्फर्स और कैंडी क्रश सागा। नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय टीवी सीरीज़ स्क्विड गेम (Squid Game) ने कैंडी चैलेंज 3डी, कुकी कार्वर, और 456 जैसे गेम्स को महीने के टॉप 10 डाउनलोड किए गए गेम में जगह बनाने में मदद की।

    सेंसर टॉवर की एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर ऑफ किंग्स अक्टूबर में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मोबाइल गेम था। रिपोर्ट के अनुसार, गेम ने 329 मिलियन डॉलर (लगभग 2,445 करोड़ रुपये) की कमाई की, जबकि Tencent के PUBG मोबाइल ने 197 मिलियन डॉलर (लगभग 1,465 करोड़ रुपये) की कमाई की। PUBG Mobile की कमाई का 51 प्रतिशत चीन से था, जहां गेम को एक अलग शीर्षक - गेम फॉर पीस के तहत प्रकाशित किया जाता है। अन्य गेम जिन्होंने इसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खेलों की लिस्ट में बनाया, वे थे कैंडी क्रश सागा, फ्री फायर, लीग ऑफ लीजेंड्स: वाइल्ड रिफ्ट।

    भारत ने अक्टूबर में ग्लोबल गेम डाउनलोड में 762.6 मिलियन इंस्टॉल के साथ मार्केट में टॉप नंबर बरकरार रखा। भारत के इन डाउनलोडों ने अक्टूबर में दुनिया भर के मोबाइल गेम्स बाजार में 4.5 बिलियन डाउनलोड का 16.8 प्रतिशत हिस्सा बनाया। कुल डाउनलोड के 8.6 प्रतिशत के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर था, इसके बाद ब्राजील 8.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर था।