Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग लाएगा मल्टी-फोल्ड स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कंफर्म
बुधवार को सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट में नई गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन्स को लॉन्च किया गया। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने ट्राई-फोल्ड डिवाइस के बारे में भी चर्चा की। अभी तक इस फोन को लेकर चर्चा थी लेकिन ये पहली बार था जब कंपनी ने ऐसे किसी डिवाइस को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ कहा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐसी चर्चा लंबे समय से चल रही थी कि एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन डेवलप कर रहा है। लेकिन अब तक ठोस सबूत नहीं मिले थे। बुधवार को गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में, साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने आधिकारिक तौर पर नए फॉर्म फैक्टर डिवाइस को टीज किया, जिसमें एक 'मल्टी-फोल्ड' डिवाइस भी शामिल है, जो मल्टीमॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैपेबिलिटीज का फायदा उठाएगा। वैसे सैमसंग ने डिवाइस के बारे में कोई डिटेल नहीं बताई। लेकिन, हाल ही की एक रिपोर्ट बताती है कि इस साल के अंत तक ये लिमिटेड प्रोडक्शन में आ जाएगा।
सैमसंग का मल्टी-फोल्ड स्मार्टफोन
गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में AI के भविष्य के बारे में बात करते हुए, सैमसंग के प्रोडक्ट्स एंड एक्सपीरियंस ऑफिस के हेड जे किम ने टीज करते हुए बताया कि मल्टीमॉडल AI लोगों के अपने स्मार्टफोन और वेयरेबल्स के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को 'ट्रांसफॉर्म' करेगा। किम ने दो नई कैटेगरीज पर भी प्रकाश डाला, जिनको लेकर लंबे समय से ये चर्चा थी कि सैमसंग इन पर काम कर रहा है। ये प्रोडक्ट्स XR डिवाइस और एक मल्टी-फोल्ड स्मार्टफोन हैं।
कंपनी की तरफ से इस तरह के डिवाइस को लेकर ये पहला कोई बयान है। विजुअल Huawei Mate XT Ultimate Design के समान फॉर्म फैक्टर की ओर इशारा करते हैं, जिसने सितंबर में चीन में दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू किया था। उस हैंडसेट की ही तरह, सैमसंग के मल्टी-फोल्ड फोन में भी तीन स्क्रीन हो सकती हैं।
हालांकि, डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। पिछली रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये 'G-टाइप' ट्रिपल-फोल्डिंग डिवाइस हो सकता है जो स्क्रीन को तीन पार्ट्स में मोड़ता है। फोल्ड करने पर, स्क्रीन प्रोडक्ट के अंदर हो जाएगी। दावा किया गया है कि ये इन-फोल्डिंग मेथड स्क्रीन को खरोंच से बचाएगी। फोन में बाईं ओर अनफोल्ड करने पर 10.5-इंच की स्क्रीन और दाईं ओर अनफोल्ड करने पर 12.4-इंच की स्क्रीन हो सकती है।
एक दूसरे रिपोर्ट से पता चलता है कि सैमसंग 2025 में अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की 2,00,000 यूनिट्स बनाएगा। कथित हैंडसेट के कंपोनेंट्स के इस साल अप्रैल और जून के बीच 2025 की दूसरी तिमाही में मास प्रोडक्शन में जाने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।