Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन लॉन्च हो सकती है Samsung Galaxy S24 Series, मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, iPhone 15 को देगा टक्कर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 04:12 PM (IST)

    Samsung Galaxy S24 Series Launch Date नई रिपोर्ट की माने तो गैलेक्सी S24 सीरीज इस बार बहुत जल्दी लॉन्च होगी। कई रिपोर्ट में Samsung Unpacked Event 18 जनवरी को होने की बात कही जा रही है। गैलेक्सी S24 सीरीज 18 जनवरी 2024 को लॉन्च होने जा रही है। इस बार सैमसंग iPhone 15 को कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी का रहा है।

    Hero Image
    गैलेक्सी S24 सीरीज 18 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने जा रही है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग साल की पहली तिमाही में अपने गैलेक्सी एस फ्लैगशिप पेश करता है, यह परंपरा एक दशक से अधिक समय से चली आ रही है। गैलेक्सी S24 सीरीज की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई रिपोर्ट की माने तो Samsung Galaxy S24 सीरीज इस बार बहुत जल्दी लॉन्च होगी। कई रिपोर्ट में सैमसंग अनपैक्ड इवेंट 18 जनवरी को होने की बात कही जा रही है। गैलेक्सी S24 सीरीज 18 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने जा रही है। इस बार सैमसंग आईफोन 15 को कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी का रहा है।

    गैलेक्सी S24, S24+ और S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन

    गैलेक्सी S24 सीरीज एशिया, अफ्रीका और यूरोप में Exynos 2400 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है, जबकि कनाडा, चीन और अमेरिका में स्मार्टफोन का स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है। गैलेक्सी S24 और Samsung Galaxy S24 Plus में 12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज हो सकती है, जबकि Samsung Galaxy S24 Ultra में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज हो सकती है। लाइनअप के सभी फोन में 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली QHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन हो सकती हैं।

    ये भी पढ़ें: Lava Blaze Pro 5G: 16GB रैम और 50MP कैमरे के साथ लावा ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए ऑफर्स डिटेल्स

    गैलेक्सी S24, S24+ और S24 Ultra का कैमरा

    गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में 50MP प्राइमरी कैमरे, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरे और 10MP टेलीफोटो कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।

    ये भी पढ़ें: Vivo V29 Series: इस दिन भारत में लॉन्च होंगे वीवो के दो नए धांसू स्मार्टफोन, 50MP सेल्फी कैमरा से होगा लैस

    गैलेक्सी S24, S24+ और S24 Ultra के फीचर्स

    गैलेक्सी S24 में 4,000mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि गैलेक्सी S24+ में 4,900mAh की बैटरी होगी। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। इन सभी फोन में आपातकालीन स्थितियों के लिए ड्यूल सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी हो सकती है।