इस तरह फ्री में अपने स्मार्टफोन पर ही करें फटाफट मूवी डाउनलोड
एंड्रायड यूजर्स के लिए वेब की दुनिया काफी आसान है। एंड्रायड यूजर्स को चैटिंग, मैसेजिंग, ईमेल डाउनलोड्स सभी की सुविधा है
एंड्रायड यूजर्स के लिए वेब की दुनिया काफी आसान है। एंड्रायड यूजर्स को चैटिंग, मैसेजिंग, ईमेल डाउनलोड्स सभी की सुविधा है। लेकिन अगर बात मूवी डाउनलोड की हो तो यूट्यूब पर मूवीज ऑफलाइन ही सेव करनी पड़ती हैं। क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे तरीके हैं जिससे एंड्रायड यूजर्स फुल मूवी अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी ही एक एप है फ्लूड टोरेंट डाउनलोडर जिससे ये काम संभव है।
पढ़े, सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा 3 महीने मुफ्त इंटरनेट
आपको बता दें कि डाउनलोडिंग और अपलोडिंग के लिए इसमें नोट नो स्पीड लिमिट है। इसका मतलब कि जितना ज्यादा तेज आपका नेट काम करेगा उतना तेज आपकी मूवी डाउनलोड होगी। फ्लूड टोरेंट डाउनलोडर में सेलेक्टिव फाइल डाउनलोडिंग फीचर है जिससे नेट की स्पीड अगर कम होती है तो आप ये सेट कर सकते हैं कि आप किस फाइल को पहले डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके अलावा एक बार फाइल डाउनलोड होने पर आप इसे एप से अपनी फोन गैलरी में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। वहीं, सिक्योरिटी के मामले में भी ये एक बेहतर एप है क्योंकि इसे एन्क्रिप्शन सपोर्ट और आईपी फिल्टर के साथ पेश किया गया है।
इसके अलावा कुछ सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं जैसे अगर आपकी फाइल के साथ कोई Unknown लिंक आपके ब्राउजर में एड हो गया है तो ये एप उसे हटाने में सक्षम है। इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि डाउनलोडिंग में आपका डाटा ज्यादा खर्च हो रहा है तो आप डाउनलोडिंग में only wifi को सेलेक्ट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।