Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Refurbished Mobile Sale: Apple, Google, Samsung और Xiaomi के फोन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 07:14 AM (IST)

    Flipkart Refurbished Mobile Sale ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन का ऑप्शन लाया है जिन पर यूजर्स को भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसमें ऐपल गूगल सैमसंग शाओमी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। आइये जानते हैं किन- किन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा।

    Hero Image
    Flipkart Refurbished Mobile Sale: फेमस स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Refurbished Mobile Sale: अगर आपको एक नए स्मार्टफोन की जरूरत है और एक नया फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आपके लिए खुशखबरी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, फ्लिपकार्ट ऐपल, गूगल, सैमसंग, शाओमी जैसे ब्रांडों के रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होतें हैं रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन

    रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन प्री-ओन्ड डिवाइस होते हैं, जिनका इस्तेमाल पहले कुछ अन्य यूजर्स कर रहे होते हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने कहा है कि प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड होने से पहले रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन 47 क्वालिटी चेक से गुजरते हैं और यह तीन या छह महीने की वारंटी के साथ आते हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्टफोन अच्छी स्थिति में हैं।

    इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

    फ्लिपकार्ट के रीफर्बिश्ड स्टोर पर, Apple iPhones 9,999 रुपये की शुरूआती कीमत, सैमसंग स्मार्टफोन 3,999 रुपये की शुरूआती कीमत और Xiaomi स्मार्टफोन 4,299 रुपये की शुरूआती कीमत पर मिलते हैं। वहीं, Google Pixel स्मार्टफोन 9,998 रुपये की शुरूआती कीमत पर मिलते हैं।

    ऐपल आईफोन्स (Apple iPhones)

    फ्लिपकार्ट पर ऐपल के फोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। रीफर्बिश्ड ऐपल आईफोन 7 (ब्लैक, 32GB) फ्लिपकार्ट पर 76% की छूट के साथ 14,499 रुपये में बिक रहा है। वहीं, Refurbished Apple iPhone 6s (32GB) फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये, iPhone SE ब्लैक कलर 9,950 रुपये और व्हाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन 9,999 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा, स्पेस ग्रे कलर में iPhone 8 के 64GB वेरिएंट की कीमत 17,890 रुपये है।

    Google पिक्सेल फोन( Google Pixel Phone)

    फ्लिपकार्ट के रीफर्बिश्ड स्टोर पर Google Pixel 3a 64GB वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट दोनों कलर ऑप्शन में मिलता है, जिसकी कीमत 9,998 रुपये है। जबकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रीफर्बिश्ड Google Pixel 3 XL (64GB) 13,999 रुपये में मिल रहा है।

    सैमसंग फोन(Samsung Phones)

    फ्लिपकार्ट पर रीफर्बिश्ड सैमसंग के गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये है, जबकि सैमसंग ऑन5 प्रो के गोल्ड कलर की कीमत 4,499 रुपये और ब्लैक कलर के 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,895 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी J5 की कीमत 4,789 रुपये है।

    Xiaomi स्मार्टफोन( Xiaomi Smartphone)

    वहीं, अगर हम शाओमी की बात करें तो रिफर्बिश्ड Redmi 4A के 2GB रैम + 16GB स्टोरेज विकल्प की कीमत फ्लिपकार्ट पर 4,989 रुपये है, जबकि रीफर्बिश्ड Mi Redmi नोट 6प्रो Flipkart पर 7,199 रुपये में बिक रहा है।