Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Plus मेंबरशिप के साथ पाना चाहते हैं डिस्काउंट के लिए अर्ली एक्सेस, ऐसे करें सब्सक्राइब

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 09:52 AM (IST)

    Flipkart Plus Membership के तहत यूजर्स को कई प्रोडक्ट्स पर फास्ट डिलीवरी सेल तक जल्दी पहुंच और फ्री डिलीवरी जैसे फायदे मिलते हैं। विशेष रूप से Flipkart Plus सदस्यता के लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं है और यह Coins पर आधारित है।

    Hero Image
    यह Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

    नई दिल्ली, टेक डेस्क| Flipkart Plus Membership: त्योहारी सीजन के आने के साथ ही कई ई-कॉमर्स दिग्गज अपनी खास ऑनलाइन सेल (Online Sale) लेकर आ रहे हैं। Flipkart भी अपनी अपकमिंग Big Billion Days के दौरान पर कई फेस्टिव डील्स और डिस्काउंट उपलब्ध करने जा रहा है, जो केवल Flipkart Plus Members के लिए उपलब्ध हैं। यह सर्विस काफी हद तक Amazon Prime Membership की तरह काम करती है लेकिन यूजर्स को इस पर ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने साल 2018 में प्लस मेंबरशिप (Flipkart Plus Membership) लॉन्च की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Plus मेंबरशिप के बेनेफिट्स

    Flipkart प्लस मेंबरशिप के तहत यूजर्स को कई प्रोडक्ट्स पर फास्ट डिलीवरी, सेल तक जल्दी पहुंच और फ्री डिलीवरी जैसे फायदे मिलते हैं। विशेष रूप से, Flipkart Plus मेंबरशिप के लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं है और यह Coins पर आधारित है। Flipkart से खरीदारी करने पर यूजर्स को कॉइन मिलते हैं, जिससे उन्हें प्लस मेंबरशिप एक्टिवेट (Flipkart Plus Membership) करने में मदद मिलती है। Flipkart प्लस की 12 महीने की मेंबरशिप के लिए यूजर्स को 200 Super Coins कलेक्ट करने होंगे।

    Flipkart प्लस सुपर कॉइन 

    Flipkart सभी नॉन-प्लस मेंबर्स को दो सुपर कॉइन और प्लस मेंबर्स  को चार सुपर कॉइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदारी पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए प्रदान करता है। फ्लिपकार्ट प्लस के मेंबर्स  प्रति ऑर्डर 100 सुपर कॉइन तक कमा सकते हैं। नॉन-प्लस मेंबर्स  प्रति ऑर्डर अधिकतम 50 सिक्के ले सकते हैं। इन आवश्यक सुपर कॉइन को जमा करने के बाद, आपको Flipkart Plus प्लस मेंबरशिप पेज पर 'नाउ जॉइन' बटन पर टैप करना होगा। अब आपकी Flipkart Plus Membership एक्टिवेट हो गई है।

    उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट प्लस सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करने से यूजर्स कोई Super Coins नहीं खोएंगे। दूसरे शब्दों में, वे अपने 200 या ज्यादा जमा किए गए सुपर कॉइन का इस्तेमाल कोई और भुगतान करके छूट प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।

    Flipkart Plus स्टूडेंट ऑफर 

    फ्लिपकार्ट प्लस सब्सक्रिप्शन स्टूडेंट्स  के लिए पूरी तरह से फ्री है। एक्सेस करने के लिए, छात्रों को अपने Flipkart अकाउंट से लॉग इन करना होगा और मेंबरशिप के लिए अपना स्कूल/कॉलेज/संस्थान ID कार्ड अपलोड करना होगा। Flipkart Plus मेंबरशिप के साथ, बेहतर ग्राहक सेवा तक पहुंच और सभी बिक्री के दौरान मुफ्त-तेज वितरण विकल्प उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, भुगतान सक्षम है और सुपर कॉइन और एक्सचेंज ऑफ़र के माध्यम से अर्जित किया जाता है। सुपर कॉइन भुगतान पर 10 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट है।

    Flipkart Plus सुपर कॉइन की वैलिडिटी

    Flipkart Plus के मेंबर्स प्रति ऑर्डर 100 सुपर कॉइन तक कमा सकते हैं, जबकि नॉन-प्लस मेंबर्स प्रत्येक ऑर्डर के साथ 50 सुपर कॉइन प्राप्त कर सकते हैं। जमा किए गए कॉइन उत्पाद की वापसी तिथि के अंत में यूजर्स के अकाउंट में जमा किए जाते हैं। इन कॉइन की वैलिडिटी एक साल बाद खत्म हो जाती है।

    comedy show banner
    comedy show banner