Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon के बाद अब Flipkart ने की फ्रीडम सेल की घोषणा, ग्राहकों को होगा जबरदस्त फायदा; जानें डेट

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    Flipkart Freedom Sale 2025 की शुरुआत अगस्त की शुरुआत में होगी। Flipkart Plus और VIP ग्राहकों को अर्ली एक्सेस और बैंक ऑफर्स पर 15% इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिए जाएंगे। सेल के दौरान 78 फ्रीडम डील्स रश ऑवर्स एक्सचेंज ऑफर्स और बंपर ऑवर्स जैसी डील्स ग्राहकों को मिलेंगी। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Flipkart अगस्त में अपनी फ्रीडम सेल का आयोजन करेगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart Freedom Sale 2025 से की शुरुआत अगस्त की शुरुआत से होगी। इसकी घोषणा कंपनी ने शुक्रवार को की। इस सेल के दौरान Flipkart Plus ग्राहकों को कई बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट्स मिलेंगे। साथ ही, उन्हें सेल का अर्ली एक्सेस भी दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि सेल में 78 'फ्रीडम डील्स', 'रश ऑवर्स', एक्सचेंज ऑफर्स और 'बंपर ऑवर्स' जैसी डील्स मिलेंगी, जिनके तहत ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज पर छूट पा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Freedom Sale 2025 डेट एंड ऑफर्स

    Flipkart मोबाइल ऐप के मुताबिक, Freedom Sale 2025 की शुरुआत 1 अगस्त से होगी, जबकि वेबसाइट पर इसकी तारीख 2 अगस्त दी गई है। अगर सेल 1 अगस्त से शुरू होती है, तो ये Amazon के ग्रेट फ्रीडम सेल 2025 से टकराएगी, जो उसी दिन से शुरू होने की पुष्टि कर चुका है। हालांकि दोनों प्लेटफॉर्म्स ने अभी तक सेल की आखिरी तारीख की घोषणा नहीं की है।

    तारीखों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन जरूर है, लेकिन इतना तय है कि Flipkart Freedom Sale अगस्त की शुरुआत में शुरू होगी। Flipkart Plus और VIP ग्राहकों को सेल शुरू होने से 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब है कि ये यूजर्स सभी ऑफर्स का फायदा आम यूजर्स से पहले उठा सकेंगे।

    सेल के दौरान Flipkart बैंक ऑफर्स के तहत 15% इंस्टेंट डिस्काउंट देगा। इसके अलावा, Flipkart Plus मेंबर्स को Super Coins का इस्तेमाल कर अतिरिक्त 10% छूट भी मिलेगी।

    Freedom Sale 2025 के तहत Flipkart कुल 78 'फ्रीडम डील्स', एक्सचेंज ऑफर्स, 'रश ऑवर्स', 'टिक टॉक' और 'बंपर ऑवर्स' पेश करेगा। फिलहाल इन डील्स की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन कन्फर्म है कि ग्राहक मोबाइल, गैजेट्स, होम अप्लायंसेज, ब्यूटी और हेल्थ जैसे कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का फायदा उठा सकेंगे।

    गौर करने वाली बात ये है कि Flipkart की GOAT Sale 2025 हाल ही में 17 जुलाई को खत्म हुई थी, जिसमें iPhone 16, Nothing Phone 3a Pro और Samsung Galaxy S24 जैसे डिवाइसेज पर जबरदस्त छूट दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: 6,799 रुपये में लॉन्च हुआ ये फोन, 4 साल तक चलेगा बिना अटके; AI फीचर्स से भी है लैस