Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Flipstart Days सेल: टीवी, फ्रीज, लैपटॉप आदि पर मिल रही ये Best Deals

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 08:11 AM (IST)

    इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट फैशन और होम अप्लायंस जैसे प्रोडक्ट्स को पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

    Flipkart Flipstart Days सेल: टीवी, फ्रीज, लैपटॉप आदि पर मिल रही ये Best Deals

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Flipstart Days सेल शुरू हो गई है। यह सेल 1 जुलाई से लेकर 3 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट, फैशन और होम अप्लायंस जैसे प्रोडक्ट्स को पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें से कई प्रोडक्टस आधी कीमत में खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा सेल में EMI और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, मोबाइल एसेसरीज को 199 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Flipstart Days सेल:

    इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस दौरान Sony, JBL के हेडफोन्स और स्पीकर्स पर भी 70 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, HP, Acer जैसे लैपटॉप्स को भी कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं, फैशन प्रोडक्ट्स पर 40 से 80 फीसद तक का ऑफ दिया जा रहा है। टीवी सेगमेंट में 75 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    Canon EOS 3000D DSLR Camera को 32 फीसद डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 29,495 रुपये है। इसे NO Cost EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से 10 फीसद तक डिस्काउंट दिया जाएगा।

    Mi LED TV 4 Pro को Amazon से खरीदने के लिए यूजर्स इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यह कई खास फीचर्स के साथ आता है। 

    Samsung 192 L Direct Cool Single Door फ्रिज को 20,400 रुपये के बजाय 16,190 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा HSBC के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    Yu By Micromax HD 81cm HD Ready LED TV को 19,990 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 54 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं, HSBC के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    Alcatel 3T 8 32 GB 8 inch टैबलेट को 33 फीसद डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 11,999 रुपये है। इसे No cost EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से 10 फीसद तक डिस्काउंट दिया जाएगा।

    भारतीय टेलिविजन मार्केट में कुछ अन्य स्मार्ट टीवी विकल्प मौजूद हैं। अगर आप नया टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    अपने WhatsApp स्टेटस को Facebook पर इस तरह करें शेयर

    Google Chrome से 8 गुना तेज काम करने वाला Brave ब्राउजर हुआ लॉन्च

    इस शहर में बंद हुई Airtel 3G सेवाएं, जानें कंपनी ने क्यों उठाया यह कदम