Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Electronics Sale June 2022: आज से शुरू हो रही है फ्लिपकार्ट की सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे खास ऑफर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:26 AM (IST)

    फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल ला रही है। ये सेल आज यानी 23 जून से शुरू होकर 27 जून तक लाइव रहेगा। इस सेल में आपको इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज पर काफी डिस्काउंट्स दिए जाएंगे। आज हम कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की बात करेंगे जिन पर डिस्काउंट दिया जाएगा।

    Hero Image
    Flipkart Electronics Sale June 2022: आज से शुरू हो रही है फ्लिपकार्ट की सेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।Flipkart Electronics Sale June 2022: फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल जून 2022 आज यानी 23 जून से शुरू हो रही है। ये सेल आज से शुरू होकर 27 जून तक चलने वाली है। फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर काफी अच्छी डील और छूट मिल रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस पांच दिवसीय फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत SBI क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 1,500 रुपये (10% )तक की की छूट भी दे रहा है। हम ऐसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बात करेंगे, जिनपर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vu Premium 108cm (43-इंच) Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी

    Vu Premium 108cm (43-इंच) Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी को आप फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत 26, 999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं। जबकि इसकी MRP 45,000 रुपये है। फ्लिपकार्ट VU प्रीमियम 43-इंच एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी पर अतिरिक्त छूट के रूप में 11,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंड कार्ड पर आपको 5% का कैशबैक भी मिल सकता है।यह टेलीविजन नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे एप्लीकेशन्स का सपोर्ट भी करती है।

    Mi 5X 108cm (43-इंच) Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी

    Mi 5X 108cm (43-इंच) Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी 31,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 49,999 रुपये है। इस टीवी पर आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलती है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड EMI लेनदेन पर 2,000 रुपये की छूट भी दे रही है। Mi 5X 43-इंच एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन के साथ आती है। इस टीवी के स्पीकर 30W साउंड आउटपुट देते हैं।

    Realme 80cm (32-इंच) HD Ready LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी

    Realme 80cm (32-इंच) HD HD Ready LED एंड्रॉयड टीवी फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत 15,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। कस्टमर्स एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा। यह टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब के सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 24W का साउंड आउटपुट भी मिलता है।

    इन अप्लायंसेज पर मिल रहे हैं बेस्ट ऑफर्स

    Voltas 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC

    फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल जून 2022 के तहत वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टरAC फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये के रियायती कीमत पर उपलब्ध है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म UPI लेनदेन से वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC को खरीदने पर फ्लैट 1,000 रुपये की छूट दे रहा है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक भी मिल रहा है। बता दें कि फ्लिपकार्ट इसके साथ कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं दे रहा है। यह AC ऑटो रीस्टार्ट फीचर और स्लीप मोड के साथ आता है।

    ONIDA 7kg 5 स्टार आटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन

    फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल जून 2022 के तहत ONIDA 7kg 5 स्टार ऑटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन 13,490 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। आप ओनिडा वाशिंग मशीन को एक्सचेंज ऑफर के साथ 2,200 रुपये तक के अतिरिक्त छूट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट आपको HDFC बैंक कार्ड पर 10% तक की छूट दी जा रही है।

    comedy show banner