Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Diwali Sale: Realme का 4 GB रैम वाला फोन अब मिल रहा है बेहद सस्ता, साथ में आफर्स की भरमार

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 09:24 PM (IST)

    Flipkart Big Diwali Sale Realme C35 अब अपनी लांच कीमत से काफी कम कीमत में मिल रहा है। फोन के तीनों मॉडल डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। जानिए रियलमी के इस फोन की कीमत ऑफर और फीचर्स एक साथ।

    Hero Image
    Realme C35 photo credit- Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Big Diwali Sale: Realme C35 को कंपनी ने 3 अलग-अलग मॉडल में इस साल लॉन्च किया था। फोन के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP कीमत 13,999 रुपये, 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी थी। लेकिन अब फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में फोन की कीमत काफी कम हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C35 सेल में कितने का हो गया

    फ्लिप्कार्ट की दिवाली सेल में Realme C35 के 4 GB रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत अब 11,999 रुपये, 4 Gb रैम,128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हो चुकी है।

    इस फोन पर SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये 10 प्रतिशत के रूप में 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। तो वहीं EMI के जरिये फोन पर 2000 रुपये तक का भी इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन को Flipkart Axis बैंक कार्ड से खरीदने पर भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 12,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिससे यह फोन आपको और भी सस्ता मिल सकता है।

    Realme C35 के फीचर्स

    • प्रोसेसर- इस फोन में Unisoc Tiger T616 प्रोसेसर मिलता है।

    • डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है।

    • कैमरा- यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का दूसरा और 0.3 MP का तीसरा कैमरा मिलता है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।

    • ओएस- यह फोन एंड्रॉइड 11 के साथ काम करता है।

    • रैम और मेमोरी- इस फोन के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले 2 मॉडल आते हैं।

    • बैटरी- रियलमी के इस फोन में 5000 mah की बैटरी मिलती है। इस फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।