Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Diwali Sale 2019: iPhone 7 से लेकर Realme 5 पर मिल रही है शानदार डील

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sat, 12 Oct 2019 01:40 PM (IST)

    Big Diwali Sale 2019 में आप स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली ​डील का लाभ उठाकर शानदार ऑफर्स के साथ कम कीमत में खरीद सकते हैं...

    Big Diwali Sale 2019: iPhone 7 से लेकर Realme 5 पर मिल रही है शानदार डील

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Big Diwali Sale 2019 आज से शुरू हो गई है, जो कि 16 अक्टूबर तक चलेगी। अगर आप फेस्टिवल सीजन में स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर के साथ ही शानदार डील भी दी जा रही है जिसके बाद फोन को उसकी मौजूदा कीमत से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। Flipkart से शॉपिंग करते समय अगर आप SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा Flipkart Big Diwali Sale 2019 में यूजर्स को कई बंंडल ऑफर्स भी प्राप्त होंगे। वहीं आप स्मार्टफोन की खरीदारी के समय नो कोस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज ऑफर और एडिशनल कैशबैक जैसे ऑफर्स भी प्राप्त होंगे। आइए जानते किन स्मार्टफोन पर मिल रहा है बेस्ट ऑफर:

    Apple iPhone 7 32GB: Flipkart पर चल रही Big Diwali Sale 2019 में iPhone 7 के 32GB वेरिएंट को Rs 26,999 में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी कीमत Rs 29,999 है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 11,900 रुपये तक डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। 

    Realme 5: इस स्मार्टफोन को इस सेल में 8,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। जबकि इस फोन की ओरिजन कीमत 9,999 रुपये है। SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है। 

    Samsung Galaxy A50: फेस्टिव सीजन में चल रही सेल में Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन Rs 21,000 के बजाय Rs 16,999 में उपलब्ध हो रहा है। फोन पर सीधे 15,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।

    Oppo F11 Pro: इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि फोन की ओरिजनल कीमत 29,990 रुपये है। ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन की खरीदारी पर यूजर्स नो कोस्ट ईएमआई के साथ ही एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।