Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फ्लिपकार्ट और मिंत्रा का झटका! ऑर्डर कैंसल करने पर भी देना होगा चार्ज, क्यों है इसकी जरूरत?

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 06:20 PM (IST)

    Flipkart and Myntra cancellation fees policy फ्लिपकार्ट के एक इंटरनल मैसेज से पता चलता है कि यह फैसला सेलर्स और डिलीवरी पार्टनर्स को ऑर्डर रद्द होने पर होने वाले नुकसान और समय की भरपाई करने में मदद करने के लिए लिया जा रहा है। यह भी कहा गया है कि ऑर्डर रद्द करने पर यह चार्ज निश्चित ड्यूरेशन के बाद लिया जाएगा।

    Hero Image
    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऑर्डर कैंसिलेशन पर चार्ज वसूलने की तैयारी में है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart-Myntra cancellation fees: ऑनलाइन शॉपिंग पिछले कुछ सालों में टियर 1 और टियर 2 शहरों में खूब पॉपुलर हुई है। जिस भी चीज की जरूरत होती है, वह 24 घंटे से भी कम में डिलिवर कर दी जाती है। अब ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को एक तगड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि Flipkart और Myntra जैसे पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऑर्डर कैंसिलेशन पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आम लोगों का शॉपिंग करना महंगा हो जाएगा। इस पॉलिसी में क्या-कुछ बदलने वाला है। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देना होगा कैंसिलेशन चार्ज

    रिपोर्ट के अनुसार, अगर ग्राहक एक बार ऑर्डर करने के बाद उसे कैंसल करता है, तो प्लेटफॉर्म को कैंसिलेशन फीस के तौर पर चार्ज देना होगा। वर्तमान में फ्लिपकार्ट और मिंत्रा की पॉलिसी के अनुसार, किसी भी ऑर्डर को कैंसल करने पर चार्ज नहीं देना पडता है, लेकिन आने वाली पॉलिसी के अनुसार ग्राहक को प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

    निश्चित ड्यूरेशन के बाद लगेगा चार्ज

    फ्लिपकार्ट के एक इंटरनल मैसेज से पता चलता है कि, यह फैसला सेलर्स और डिलिवरी पार्टनर्स को ऑर्डर रद्द होने पर होने वाले नुकसान और समय की भरपाई करने में मदद करने के लिए लिया जा रहा है। यह भी कहा गया है कि ऑर्डर रद्द करने पर चार्ज एक निश्चित ड्यूरेशन के बाद लिया जाएगा।

    कितने देने होंगे पैसे

    कई जगह यह भी कहा गया है कि फ्लिपकार्ट और मिंत्रा ऑर्डर रद्द करने पर 20 रुपये लेंगे। कुछ दिन पहले ऑर्डर कैंसिलेशन से तंग आकर प्लेटफॉर्म ने पैकेजिंग के साथ एक प्लास्टिक टैग लगना शुरू किया है। अगर वह टैग नहीं होता है तो प्रोडक्ट रिटर्न नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें- Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे पैसे, जानें इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका

    क्यों है इसकी जरूरत?

    फिलहाल, फ्लिपकार्ट ने इस पॉलिसी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फैसले से सेलर और डिलिवरी पार्टनर्स को फायदा होगा। इसलिए कंपनी ऐसा करने वाली है। मिंत्रा ने भी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, ऐसा लगता है कि कंपनी की नई पॉलिसी मिंत्रा के लिए भी काम करेगी। बता दें मिंत्रा पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग साइट है, जिसका मालिकाना हक फ्लिपकार्ट के पास ही है।

    यह भी पढ़ें- Realme ने लॉन्च किया Note 60x स्मार्टफोन, कीमत है करीब 7 हजार रुपये, बेहतरीन हैं फीचर्स