Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire-Boltt Dynamite और Ninja Calling Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, मिलेगा शानदार डिस्प्ले और कॉलिंग फीचर

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:58 AM (IST)

    Fire Boltt Dynamite and Ninja Calling Pro Smart Watch Launch स्मार्टवॉच को अमेज़न (Amazon India) स्टोर से खरीदा जा सकेगा। जबकि निंजा कॉलिंग प्रो फ्लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo Credit - Fire boltt Ignite File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टवॉच ब्रांड Fire-Boltt ने अपनी दो नई शानदार स्मार्टवॉच- Dynamite और Ninja Calling Pro के लॉन्च की घोषणा की। दोनों टाइमपीस बड़े एचडी डिस्प्ले, ट्रेंडी डिजाइन और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आते हैं। Fire-Boltt Dynamite की कीमत 3,999 रुपये है। जबकि Fire-Boltt Ninja Calling Pro की कीमत 1999 रुपये है। स्मार्टवॉच को अमेज़न (Amazon India) स्टोर से खरीदा जा सकेगा।  जबकि निंजा कॉलिंग प्रो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। दोनों घड़ियों को कंपनी की वेबसाइट- fireboltt.com से भी खरीदा जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire-Boltt Dynamite

    Fire-Bolt के घर की इस स्मार्टवॉच को आपको बड़ा और बेहतर स्टाइल देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें  1.81 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गी है। साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, सेडेंटरी रिमाइंडर और वॉटर रिमाइंडर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। स्मार्टवॉच में शक्तिशाली फास्ट चार्जिंग भी है, जो आपको केवल 10 मिनट के लिए चार्जर में प्लग करने के बाद 24 घंटे के लिए घड़ी का उपयोग करने की अनुमति देता है। एक बार फुल चार्ज होने पर, डायनामाइट सामान्य मोड में 5-8 दिनों का बैटरी प्लेटाइम और स्टैंडबाय मोड में 10 दिनों का समय प्रदान करता है। इसके अलावा, IP68 वाटर-रेसिस्टेंट डायनामाइट 123 स्पोर्ट्स मोड से भरा हुआ है जो आपको SPO2, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर के साथ रीयल-टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग देती है। 

    Ninja Calling Pro

    फायर-बोल्ट निंजा कॉलिंग प्रो 1.69 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इनबिल्ट गेम्स और 120 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।  के साथ, फायर बोल्ट निंजा कॉलिंग प्रो आपको सभी फिटनेस लक्ष्यों को कुचलने में मदद करेगा। इसमें IP67 वाटर-रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है।