Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिजिट स्पिनर का करते हैं इस्तेमाल तो पहले पढ़ लीजिए यह खबर

    By Shubham ShankdharEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 09:52 AM (IST)

    युवाओं और बच्चों ने अपना तनाव भगाने के लिए एक नया खिलौना ढूंढ लिया है

    फिजिट स्पिनर का करते हैं इस्तेमाल तो पहले पढ़ लीजिए यह खबर

    नई दिल्ली (पीटीआई)। युवाओं और बच्चों ने अपना स्ट्रेस (तनाव) कम करने का नया तरीका खोज निकाला है। अगर आपने गौर किया हो तो मेट्रो, बस और पार्क में इन दिनों हर कोई एक पंखे जैसे ब्लेड वाला खिलौना लिए हुए दिख जाएगा। हर कोई इसे अपने तनाव को भगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले खिलौने के तौर पर हाथों हाथ ले रहा है। इस खिलौने का नाम है फिजिट स्पिनर, जो इन दिनों दुकानों या फिर मेट्रो स्टेशनों के बाहर खूब बिक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर अगर बच्चों की बात की जाए तो उनके लिए फिजिट स्पिनर एक नया क्रेज बन चुका है। यह इतना ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है कि मोबाइल फोन पर गेम खेलने या किसी अन्य गतिविधि के बजाय बच्चे फिजिट स्पिनर को उंगलियों से घुमाना अधिक पसंद कर रहे हैं। अभिभावकों को भी यह पसंद आ रहा है क्योंकि इसके जरिये वे अपने बच्चों को मोबाइल और कंप्यूटर से दूर रख पा रहे हैं।

    दावा किया जा रहा है कि फिजिट स्पिनर घुमाने से एकाग्रता बढ़ती है और तनाव कम करने में मदद मिलती है। फिजिट स्पिनर तनाव दूर करता है या नहीं, यह शोध का विषय हो सकता है, लेकिन बच्चों में इसे खरीदने की होड़ लगी है। यह इसकी दीवानगी ही है कि आज बाजार में 100 से अधिक प्रकार के तरह-तरह के रंगों और डिजाइनों के प्लास्टिक तथा क्रोम मेटल के फिजिट स्पिनर धड़ल्ले से बिक रहे हैं। यही नहीं, तमाम ई-कामर्स वेबसाइटों पर भी इनके लिए जमकर आर्डर आ रहे हैं। साधारण प्लास्टिक के तीन ब्लेड के फिजिट स्पिनर का दाम 50 रुपये है। वहीं क्रोम मेटल के तीन से अधिक ब्लेड के अलग-अलग डिजाइनों वाले फिजिट स्पिनर की कीमत 200 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक है।

    राजधानी के थोक बाजार कन्फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स के महासचिव देवराज बवेजा कहते हैं कि सारा मामला मांग का है। कभी यह स्पिनर विदेशों में खूब चला था और आज देश में भी यह फैशन बन गया है। बवेजा का कहना है कि सदर बाजार में अन्य राज्यों से आने वाले लोग भी बेचने के लिए थोक में फिजिट स्पिनर खरीदकर ले जा रहे हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि महानगरों के बाद अब छोटे शहरों में भी यह लोकप्रिय हो रहा है।

    जहां तक इसे तनाव दूर होने की बात है, इस बारे में राजधानी के आर एन कालरा अस्पताल के चेयरमैन डॉ. आर एन कालरा मानते हैं कि यह कंपनियों द्वारा अपने उत्पाद को बेचने का गिमिक मात्र है। डॉ कालरा ने कहा कि किसी बच्चे को अगर तनाव है भी, तो इसका सबसे बेहतर तरीका माता-पिता और शिक्षकों द्वारा बच्चों की काउंसलिंग है।

    comedy show banner
    comedy show banner