Father's Day 2023 Gift Idea: पापा को फील कराएं स्पेशल, 2000 से कम में इन धांसू स्मार्टवॉच का दे सकते हैं तोहफा
Top Budget Friendly Fathers Day 2023 Gifts 18 जून को फादर्स डे है। ऐसे में आप भी अपने पापा को स्पेशल फील करवा सकते हैं। पापा को इस खास मौके पर एक अच्छी स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। (फोटो- अमेजन)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। 18 जून को फादर्स डे है। ऐसे में पापा को स्पेशल फील करवाने का आपके पास एक बढ़िया मौका है। इस खास मौके पर आप भी अपने पापा को अपना प्यार जता सकते हैं। एक खास तोहफे के जरिए पापा के लिए इस खास दिन को और भी यादगार बना सकते हैं।
बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। मार्केट में 2000 रुपये से कम में बहुत सी शानदार स्मार्टवॉच के ऑप्शन मिलते हैं। इस आर्टिकल में कुछ बढ़िया स्मार्टवॉच के बारे में ही बता रहे हैं, जो न्यूली लॉन्च्ड हैं और पापा को पसंद आ सकती हैं।
2000 रुपये से कम में कौन-सी न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टवॉच हैं?
Gizmore Curve smartwatch
गिजमोर ने हाल हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Gizmore Curve smartwatch को लॉन्च किया है। इस न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस की कीमत की बात करें तो वॉच को मात्र 1299 पर लॉन्च किया गया है।
स्मार्टवॉच Black, Grey, Olive Green और Pink कलर में खरीदी जा सकती है। यह वॉच 10 दिन की बैटरी लाइफ और 1.39 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। स्मार्टवॉच AI voice assistants और Bluetooth calling जैसे फीचर्स के साथ लाई गई है।
Fire-Boltt Talk smartwatch
बजट कम है तो Fire-Boltt Talk smartwatch को भी खरीद सकते हैं । इस वॉच को इसी साल लॉन्च किया गया है। वॉच को Green, Black और Grey कलर में खरीद सकते हैं।
वॉच 7 दिन की बैटरी लाइफ और AI voice assistants, Google Assistant और सीरी सपोर्ट के साथ आती है।
NoiseFit Fuse Smart Watch
बजट अगर 2000 रुपये है तो NoiseFit Fuse Smart Watch को भी चेक कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच नॉइस की तरफ से यूजर्स के लिए हाल ही में लॉन्च की गई है।
वॉच को Jet Black, Vintage Brown, Forest Green और Silver Grey कलर में खरीद सकते हैं। वॉच 7 दिन की बैटरी लाइफ और AI voice assistants फीचर के साथ आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।