स्मार्टफोन के स्लो चार्जिंग से हैं परेशान, तेजी से चार्ज करने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, और इसे जल्दी चार्ज करना बहुत जरूरी है। अगर आपका स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने के बावजूद धीरे चार्ज हो रहा है, तो कुछ उपाय अपना सकते हैं। हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें, चार्जिंग के दौरान फोन को आइडल मोड में रखें, और उसे ठंडा रखने की कोशिश करें। इसके अलावा, चार्जिंग पोर्ट को साफ रखें और सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन एक जरूरी डिवाइस बन गया है, जिसके बिना एक दिन भी मुश्किल लगता है। आज हमारे सभी काम स्मार्टफोन के बिना लगभग नामुमकिन हैं। ऐसे में फोन का जल्दी से चार्ज होना जरूरी हो जाता है। कई बार देखने में आता है कि स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने के बाद भी धीरे-धीरे चार्ज होता है। कई बार यह फोन के हीट होने और बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स के कारण भी होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिससे स्मार्टफोन जल्दी-जल्दी फोन चार्ज हो जाए।
ऑरिजनल चार्जर और केबल
फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए हमेशा ऑरिजनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही यह भी चेक करें कि आपको फोन कितने वाट की चार्जिंग सपोर्ट करता है। उसी के मुताबिक चार्जर और केबल चुनें। कोशिश करें कि जिस ब्रांड का स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं उसी ब्रांड के कॉम्पेटिबल चार्जर यूज करें। सस्ते या थर्ड पार्टी चार्जर के इस्तेमाल से फोन की चार्जिंग स्लो हो सकती है।
चार्जिंग के दौरान आइडल मोड में रखें फोन
अगर आपको फोन तेजी से चार्ज करना है तो फोन का एयरप्लेन मोड ऑन करें। स्मार्टफोन के चालू रहने पर सिग्नल, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS के ऑन रहने पर बैटरी तेजी से खर्च होने लगती है। इससे बैकग्राउंड में सिस्टम ऑन रहने से बैटरी खत्म होती रहती है, जिससे चार्जिंग स्लो हो जाती है। इसके साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे भी फोन की स्लो चार्जिंग होती है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स भी बंद करके रख दें।
यह भी पढ़ें- फोन का चार्जर असली है या नकली? पता करने है ये है सबसे आसान तरीका
फोन को रखें ठंडा
अगर आपके फोन में हीटिंग की प्रॉब्लम है तो यह बैटरी के लिए ठीक नहीं है। फोन के हीट होने पर चार्जिंग स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगती है। ऐसे में फोन को चार्जिंग के दौरान हीट न होने दें। अगर फोन चार्जिंग के दौरान हीट हो रहा है तो फोन का कवर निकाल दें। इसके साथ ही इसे हार्ड सरफेस में रखें, कंबल या बेड में न रखें। वायरलेस चार्जिंग के दौरान भी फोन हीट करता है। ऐसे में वायरलेस चार्जर का कम से कम इस्तेमाल करें।
इन बातों का रखें ध्यान
स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट को साफ रखें। कई बार इसमें धूल फंस जाती है, जिससे केबल ठीक से लॉक नहीं होती है और चार्जिंग स्लो हो जाती है। इसके साथ ही ब्रांड समय समय पर फोन के लिए अपडेट जारी करते हैं। इन अपडेट में बैटरी मैनेजमेंट और चार्जिंग स्पीड इंप्रूव करने वाले फिक्स होते हैं। ऐसे में फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।