Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook Messenger और Instagram के बीच इंटीग्रेशन के लिए यह खास फीचर हुआ लॉन्च, यूजर्स के आएगा बहुत काम

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 09:54 AM (IST)

    Facebook ने Messenger और Instagram के लिए Cross-App Group चैट फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेंजर और इंस्टाग्राम के कॉन्टैक्ट्स के साथ मिलकर ग्रुप चैट कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर फीचर को भी रोलआउट किया गया है।

    Hero Image
    Facebook की यह प्रतिकात्मक फाइल फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने अपने दो लोकप्रिय मोबाइल ऐप Instagram और Messenger के बीच इंटीग्रेशन बेहतर बनाने के लिए कई फीचर पेश किए हैं। इनमें क्रोस-ऐप ग्रुप चैट, ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर और पोल शामिल हैं। क्रोस-ऐप ग्रुप चैट फीचर की बात करें तो यह यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम और मैसेंजर कॉन्टैक्ट्स के बीच ग्रुप चैट करने की अनुमति देता है, जबकि ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप में अन्य सदस्यों को टाइपिंग करते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम के वॉच टुगेदर फीचर को सुधारने के साथ-साथ मैसेंजर पर कई आकर्षक चैट थीम को भी जोड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक ने कहा है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स इंस्टाग्राम अपडेट करके नए फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वन-ऑन-वन चैट के अलावा यूजर्स इंस्टाग्राम और मैसेंजर कॉन्टैक्ट्स के बीच ग्रुप बनाकर चैट कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स को ग्रुप में नई चैट थीम और कस्टम रिएक्शन की सुविधा भी मिलेगी।

    Polls फीचर

    कंपनी ने Polls फीचर का सपोर्ट इंस्टाग्राम के साथ-साथ क्रॉस-ग्रुप चैट में दिया है। इस फीचर के आने से यूजर्स अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ बेहतर तरीके से कनेक्ट हो पाएंगे।

    अपडेट हुआ Watch Together फीचर

    फेसबुक ने वॉच टुगेदर फीचर को अपडेट किया है। अब यूजर्स इस फीचर के तहत इंस्टाग्राम की ट्रेंडिंग वीडियो को अपने दोस्तों के साथ मिलकर देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स के लिए कई चैट थीम और AR इफेक्ट्स को जोड़ा गया है।

    जल्द आने वाला है Thread फीचर

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक पर ट्विटर के जैसा Thread फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने से यूजर्स को किसी एक सब्जेक्ट से जुड़े पुराने पोस्ट को आपस में कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इसकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।