Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक, इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप... किस प्लेटफॉर्म का हो रहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:30 PM (IST)

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग खूब वक्त बिता रहे हैं। पिछले कुछ समय में लोगों की मौजूदगी यहां तेजी से बढ़ी है। 2024 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक है। प्लेटफॉर्म पर 3.07 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। ओवरऑल एक्टिव यूजर्स के मामले में मेटा का प्रतिनितिध्व रहा है। इस साल बाकी सोशल ऐप्स की क्या स्थिति रही है।

    Hero Image
    पिछले एक साल में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 1.8% की वृद्धि हुई है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों की मौजूदगी का वक्त तेजी से बढ़ रहा है, पहले लोग इन प्लेटफॉर्म्स को थोड़ी-बहुत देर के लिए इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब यह देखते-देखते घंटों में पहुंच गया है, जो चिंता वाली बात है। 2024 तक वैश्विक जनसंख्या के 66% से अधिक लोग इंटरनेट का उपयोग करेंगे, साथ ही साल खत्म होते-होते कुल यूजर्स की संख्या 5.35 बिलियन होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोग

    पिछले एक साल में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 1.8% की वृद्धि हुई है, जिससे 97 मिलियन नए यूजर्स जुड़े हैं। इसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स की वृद्धि में भी तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले 12 महीनों में 5.6% की वृद्धि या 266 मिलियन नए यूजर्स जुड़े हैं। अकेले भारत में लगभग 821 मिलियन इंटरनेट यूजर्स और 462 मिलियन एक्टिव सोशल मीडिया अकाउंट थे, जो इंटरनेट यूजर्स में 2.6% की वृद्धि को दर्शाता है।

    2024 के मोस्ट पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म

    2024 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक है। प्लेटफॉर्म पर 3.07 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। फेसबुक डिजिटल स्पेस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। 2.5 बिलियन यूजर्स के साथ YouTube दूसरे स्थान पर है, जो वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी लोकप्रियता को दर्शाता है, मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम दोनों में 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।

     रैंक  प्लेटफॉर्म  2024 में एक्टिव यूजर्स (मिलियन में)
    1 फेसबुक  3070
    2 यूट्यूब  2500
    3 वॉट्सऐप  2000
    4 इंस्टाग्राम  2000
    5 टिकटॉक  1600
    6 वीचैट  1360
    7 फेसबुक मैसेंजर  977
    8 टेलीग्राम  900
    9 स्नैपचैट  800
    10 Douyin 755

    भले ही टेलीग्राम के लिए इन दिनों सब सही नहीं चल रहा है, लेकिन प्लेटफॉर्म पर लोगों की मौजूदगी अभी भी कायम है। इस लिस्ट में टेलीग्राम 900 मिलियन यूजर्स के साथ 8वें स्थान पर है। लोकप्रियता के बावजूद कंटेंट मॉडरेशन को लेकर चिंताओं के कारण टेलीग्राम को कई देशों में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है।

    मेटा का ओवरऑल प्रतिनिधित्व

    ओवरऑल देखा जाए तो इसमें मेटा का दबदबा रहा। इसकी मुख्य वजह मेटा के पास चार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का होना है। मेटा के पास वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म हैं।

    ये भी पढ़ें- क्या भारत में भी बैन होगा टेलीग्राम? सरकार ने शुरू की जांच; गलत गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप