Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Itel Vision 1 का 3GB रैम मॉडल आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2020 07:42 AM (IST)

    Itel Vision 1 कंपनी का लो बजट रेंज स्मार्टफोन है जिसका 3GB रैम मॉडल आज पहली बार भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

    Itel Vision 1 का 3GB रैम मॉडल आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Itel ने भारतीय बाजार में पिछले दिनों अपने लो बजट रेंज स्मार्टफोन Vision 1 का 3GB रैम मॉडल लॉन्च किया था, जिसे आज दोपहर 12 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें 4,000mAh की पावरफुल बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। आइए जानते हैं Itel Vision 1 3GB रैम मॉडल की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में डिटेल से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Itel Vision 1 3GB रैम मॉडल की कीमत

    Itel Vision 1 3GB रैम मॉडल को भारतीय बाजार में 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है और इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया होगा। इसकी फ्लैश दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर्स इसे ब्लू और ग्रीन दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

    Itel Vision 1 पर मिलने वाले ऑफर्स

    Itel Vision 1 के 3GB रैम मॉडल के साथ Flipkart पर कई आकर्षक ऑफर्स की भी सुविधा दी जा रही है। यूजर्स RuPay डेबिट कार्ड से फर्स्ट प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का डिस्काउंट का प्राप्त कर सकते हैं। वहीं Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। जबकि Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का ऑफ उपलब्ध होगा। इसके अलावा यूजर्स इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं।

    Itel Vision 1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Itel Vision 1 एंड्राइड 9 Pie ओएस पर आधारित है और इसमें 6.09 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1560 पिक्सल है और यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है। लो बजट रेंज का यह स्मार्टफोन octa-core Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 8MP + .08MP का ड्यूल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं।