Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Elon Musk ने कहा- EVM हो सकता है हैक, हटाना होगा सही! पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया करारा जवाब

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 01:22 PM (IST)

    electronic voting machines यानी ईवीएम को लेकर एलन मस्क का नया बयान सुर्खियों में बना हुआ है। मस्क का कहना है कि electronic voting machines सुरक्षित नहीं है। इस मशीन को हैक किया जा सकता है। इंसान ही नहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी ईवीएम को हैक कर सकता है। ऐसे में हमें इसे हटाने पर विचार करना चाहिए। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जवाब दिया है।

    Hero Image
    Elon Musk की EVM वाली बात पर राजीव चंद्रशेखर का सामने आया जवाब

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला सीईओ एलन मस्क का इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (electronic voting machines) को लेकर हालिया पोस्ट सुर्खियों में बना हुआ है।

    मस्क का कहना है कि ईवीएम को लेकर हैकिंग का डर बना हुआ है। यही वजह है कि ईवीएम को पूरी तरह से हटा देना चाहिए। ईवीएम को इंसान ही नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी हैक कर सकता है।

    इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक लंबा-चौड़ा ट्वीट शेयर किया है।

    राजीव चंद्रशेखर ने कही ये बात

    पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एलन मस्क के इस पोस्ट को लेकर अपना जवाब दिया है।

    राजीव चंद्रेशेखर कहते हैं कि मस्क का यह स्टेटमेंट एक बड़ा स्टेटमेंट है, जिसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है। यह स्टेटमेंट गलत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर लिखते हैं कि मस्क की यह बात अमेरिका और दूसरी जगहों के लिए सही हो सकती है, जहां वे इंटरनेट कनेक्टेड वोटिंग मशीन को बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूटर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

    ये भी पढ़ेंः 'EVM को AI से किया जा सकता है हैक', Elon Musk का चौंकाने वाला दावा; बोले- इसे खत्म ही करना होगा

    भारत में सुरक्षित है ईवीएम

    भारत की बात की जाए तो यहां ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क और मीडिया से अलग हैं।

    यहां ईवीएम न ही किसी तरह की कनेक्टिविटी से जुड़ा न ही किसी तरह के ब्लूटुथ, वाईफाई या इंटरनेट से। यानी कि कोई रास्ता ही नहीं है। फैक्ट्री प्रोग्राम किए गए कंट्रोलर को दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है।