Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Elon Musk की कंपनी Tesla का नया स्मार्टफोन लॉन्च? 5 लाख रुपये है कीमत, यहां जानें सच्चाई

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Nov 2021 02:50 PM (IST)

    रूस की लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी ने एक नए iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max Electro की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। यह मॉडल लेटेस्ट कस्टमाइज्ड आईफोन 13 हैंडसेट है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 5 लाख रुपये है।

    Hero Image
    यह iPhone 13 Pro Max Electro स्मार्टफोन की फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) स्मार्टफोन नहीं बनाती है। इसके बावजूद Tesla का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है। दोनों ही बातें सौ फीसदी सच हैं। लेकिन इन दोनों को लेकर ढ़ेर सारा कंफ्यूजन है। दरअसल कंफ्यूजन शुरू होता है iPhone 13 के एक कस्टमाइज स्मार्टफोन को लेकर। बता दें कि रूसी कंपनी कैवियर प्रीमियम प्रोडक्ट्स के कस्टमाइजेशन के लिए दुनियाभर में मशहूर है। पिछले दिनों कैवियर ने एक शानदार कारनामा करते हुए Tesla की इलेक्ट्रिक कार को पिघलाकर iPhone 13 कस्टमाइज फोन तैयार किया है, जिसमें एलन मस्क और टेस्ला कार के लोगो और कार की नक्काशी की गई है। मतलब Tesla ने फोन नहीं लॉन्च किया है। बस iPhone 13 स्मार्टफोन की बॉडी को टेस्ला कार के एल्यूमिनियम और अन्य धातुओं से बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसिफिकेशन्स 

    कस्टम आईफोन की बात करें तो रूस की लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी ने एक नए iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max Electro की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। यह मॉडल लेटेस्ट कस्टमाइज्ड आईफोन 13 हैंडसेट है। कंपनी के पास कस्टमाइज स्मार्टफोन जैसे रोलेक्स इंस्पायर्ड, गोल्ड प्लेटेड और एक डायनासोर टूथ स्पोर्टिंग की लंबी सीरीज मौजूद है। वही नया iPhone 13 Pro मॉडल इसी लाइन का नया स्मार्टफोन है। इस फोन की खासियत है कि इसका फ्रेम ब्लैक पीवीडी कोटिंग के साथ टाइटेनियम से बना है। कस्टम iPhone 13 की बॉडी में एक व्हाइट शॉक रेजिस्टेंट कंपोजिट मटेरियल और एक एल्यूमीनियम पैनल भी है। यह मटेरियल टेस्ला कार की बॉडी से बनाया गया है।

    कीमत 

    iPhone 13 Pro Max Electro के केवल 99 मॉडल को बनाया गया है, जिसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,760 यूएस डॉलर (लगभग 5 लाख रुपये) है। जबकि भारत में iPhone 13 Pro की शुरुआती कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये और iPhone 13 Pro Max की शुरुआती कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये है।