X हैंडल से गायब हुआ यूजर्स का सालों पुराना कंटेंट, इस वजह से हटाई गई हैं पोस्ट
एलन मस्क के पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल( पूर्व में ट्विटर) से जुड़ा एक नया मामला सुर्खियों में आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्स हैंडल से यूजर्स की पुरानी पिक्चर्स और पोस्ट गायब हो रही हैं। दरअसल एक्स से यूजर्स की दिसम्बर 2014 से पहले की सारी पोस्ट को हटा दिया गया है। इस मामले को लेकर अभी तक एक्स हैंडल से कोई जानकारी नहीं आई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल( पूर्व में ट्विटर) से जुड़ा एक नया मामला सुर्खियों में आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्स हैंडल से यूजर्स की पुरानी पिक्चर्स और पोस्ट गायब हो रही हैं।
एक्स हैंडल पर दिसम्बर 2014 से पहले की सारी पोस्ट को हटाए जाने के पीछे कंपनी की लागत में कटौती एक वजह मानी जा रही है। हालांकि, एलन मस्क के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पोस्ट हटाए जाने की असली वजह किसी तरह की तकनीकी खराबी थी।
प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया पोस्ट भी हटा
एक्स हैंडल पर पुरानी पोस्ट हटाए जाने के बाद टॉम कोट्स की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने अफसोस जताते हुए लिखा कि एक्स हैंडल से साल 2000 के शुरुआती दौर की सभी पिकचर्स और वीडियो को हटा दिया गया है।
दरअसल, एक्स हैंडल से गायब हुए कंटेंट में सबसे ज्यादा सर्कुलेट होने वाला Ellen DeGeneres का पोस्ट भी शामिल था।
इस पोस्ट को 2014 अकादमी पुरस्कार समारोह के दौरान जारी किया गया था। Ellen DeGeneres के इस पोस्ट में उन्हें ब्रैडली कूपर और जेनिफर लॉरेंस जैसी मशहूर हस्तियों के बीच दिखाया गया था।
इस पोस्ट को प्लेटफॉर्म पर 20 लाख से ज्यादा शेयर के साथ अब तक का सबसे अधिक रीट्वीट किया गया पोस्ट माना गया था। हालांकि, एक्स हैंडल पर तकनीकी खामी के कारण हटी पोस्ट में से कुछ पोस्ट को रिस्टोर कर लिया गया है।
एलन मस्क ने मामले में नहीं कही अभी तक कोई बात
एक्स हैंडल से पोस्ट हटाए जाने के मामले पर दुनिया भर के एक्स हैंडल यूजर्स हैरान हैं। हालांकि, अभी तक एलन मस्क और एक्स हैंडल की ओर से इस मामले पर किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है।
x हैंडल से हट रहा ब्लॉक फीचर
बता दें, इससे पहले एलन मस्क की ओर से दी गई एक नई जानकारी ने भी यूजर्स को परेशान किया। एलन मस्क ने एक पोस्ट के जरिए एक्स हैंडल से ब्लॉक फीचर को हटाए जाने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।