Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क का ट्रंप कार्ड: Tiktok के भी बन सकते हैं मालिक, कर रहे हैं खरीदने की तैयारी

    रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क चाइनीज शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। अमेरिका में प्लेटफॉर्म बैन किए जाने की खबरों के बीच मस्क ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। ऐसी संभावना है कि नए नियमों के तहत 19 जनवरी से TikTok को अमेरिका में बैन किया जा सकता है। मस्क ने 2022 में ट्वविटर (अब एक्स) को भी खरीदा था।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    टिकटॉक को खरीदने की तैयारी में एलन मस्क

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ट्विटर (अब एक्स) के बाद अब एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। 2022 में मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की मोटी रकम चुकाई थी और यह सौदा नकद हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर को खरीदने के बाद इसका नाम भी बदला गया था। लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क चाइनीज शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में चाइनीज ऐप टिकटॉक को बैन करने की खबरों के बीच मस्क ने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। यह चर्चाएं यूएस सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उपजी हैं। यूएस सुप्रीम कोर्ट ने टिकट और उसकी पेरेंट कंपनी ByteDance को कई मामलों लेबल किया है।

    सिक्योरिटी है बड़ा मुद्दा

    अमेरिकी सरकार टिकटॉक को सेफ्टी के लिहाज से बैन करने की तैयारी कर रही है। अमेरिकी अधिकारी इस ऐप के चीनी सरकार से संबंध और अमेरिकी सुरक्षा पर इसके प्रभाव को लेकर चिंतित हैं। सेफ्टी के चलते भारत जैसे कई देशों में भी टिकटॉक बैन है। टिकटॉक के अमेरिका में 170 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।

    ऐसी संभावना है कि नए नियमों के तहत 19 जनवरी से TikTok को अमेरिका में बैन किया जा सकता है। अगर एलन मस्क TikTok को खरीद लेते हैं, तो इससे ऐप को पूरी तरह से बैन होने से बचने में मदद मिल सकती है। TikTok दुनिया भर के युवाओं, खासकर बीस की उम्र के लोगों के बीच पॉपुलर प्लेटफॉर्म है।

    यह भी पढ़ें- iPhone का USB Type-C से हैकिंग कनेक्शन? छिपी हैं इसमें कई खामियां! रिपोर्ट में खुलासा

    जल्द हो सकता है बैन

    हालांकि, राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन द्वारा पेश किए गए नए नियमों के तहत अमेरिकी यूजर्स 20 जनवरी से TikTok का यूज नहीं कर पाएंगे। टिकटॉक ने फिलहाल मस्क के प्लेटफॉर्म को खरीदने को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है।

    2022 में खरीदा था ट्विटर (अब एक्स)

    2022 में एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर (3.30 लाख करोड़ रुपये) में ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर के बिकने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्लेटफॉर्म पर वापिस लौटे थे। खरीदने के बाद मस्क ने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव भी किए हैं। 

    यह भी पढ़ें- Oppo के इन स्मार्टफोन को मिला ColorOS 15 अपडेट, AI फीचर्स के साथ परफॉर्मेंस भी हुआ बेहतर