Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक रील्स बनाकर हर महीने कमा सकेंगे 3.6 लाख रुपये, शुरू किया चैलेंजेस प्रोग्राम, जानें पूरी खबर

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 09:31 AM (IST)

    फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कमाई करने का एक नया मौका लेकर आया है जिसके लिए इसने चैलेंजेस प्रोग्राम शुरू किया है। इसकी मदद से फेसबुक रील्स क्रिएटर्स हर महीने लगभग 3.6 लाख रुपये( 4000 डॉलर ) कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इन चैलेंजेस का हिस्सा बनना पड़ेगा।

    Hero Image
    यूजर्स फेसबुक रील्स बनाकर हर महीने कमा सकेंगे 3.6 लाख रुपये

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा ने फेसबुक पर अपने शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म रील्स पर क्रिएटर्स को सक्षम करने की घोषणा की है, जिससे वे मूल कंटेंट के लिए प्रति माह 4,000 डॉलर (लगभग 3.6 लाख रुपये) तक कमा सकते हैं। इसका मतलब है कि रील्स क्रिएटर्स अपना कंटेंट मॉनिटाइज करके और इसके बदले कमाई कर सकेंगे। पिछले हफ्ते फेसबुक ने रील्स क्रिएटर्स के लिए चैलेंजेस ऑप्शन लेकर आई है। बता दें कि फोसबुक का यह कदम रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल कंटेंट पर कमा सकेंगे पैसे

    फेसबुक अपने क्रिएटर्स के लिए 'चैलेंजेस' ऑप्शन लेकर आई है, जिसके साथ आप अपने ओरिजनल कंटेंट की मदद से हर महीने 4,000 डॉलर तक कमाई कर सकेंगे। यह फेसबुक पर क्रिएटर्स को रील्स और दूसरे कंटेंट से होने वाली कमाई के तरीके में बदलाव के रुप में सामने आया है। फेसबुक इस बात पर गौर करेगी कि क्रिएटर्स की ऑडियंस कितनी है और क्या वह अपने ऑडियंस से जुड़ने के लिए हाई-क्वॉलिटी ओरिजिनल कंटेंट' बना रहे हैं।

    हर महीने बनना होगा चैलेंजेस का हिस्सा

    फेसबुक के इस नए प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले क्रिएटर्स को चैलेंजेस में हर महीने भाग लेना होगा और इसमें मिलने वाले चैलेंजेस से जुड़ी वीडियोज बनानी होंगी। उदाहरण के लिए जब आपके द्वारा बनाई गई पांच रील्स पर 100 प्लेज हो जाएंगे तो आपको 20 डॉलर का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही एक चैलेंज पूरा कर लेने के बाद ही क्रिएटर अगला चैलेंज अनलॉक कर पाएगा। मान लिजिए क्रिएटर को पहला चैलेंज के रूप में पांच रील्स का बना लिया तो उसे अगली बार 20 रील्स का चैलेंज मिलेगा, जिनपर आने वाले व्यूज के हिसाब से वह अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।

    30 दिन के बोनस पर रीसेट हो जाएगी प्रोग्रेस

    फेसबुक ने जानकारी दी है कि चैलेंजेस के साथ क्रिएटर्स की प्रोग्रेस हर 30 दिन के बोनस पीरियड बाद #1 नंबर पर रीसेट हो जाएगी। रील्स बनाने वाले क्रिएटर्स इस दौरान कई रिवॉर्ड्स जीतने और ज्यादा कमाई करने के कई मौके मिलेंगे। बता दें कि फेसबुक ने इस प्रोग्राम से जुड़े कई नियम, कानून निर्धारित किए है, जो इन्हे प्रोग्राम का हिस्सा लेने के दौरान दिखाए जाएंगे। क्रिएटर्स को चैलेंज पूरा करते समय इन नियमों का ध्यान रखना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner