Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DoT ने बदली Spectrum Auction की तारीख, अब इस दिन शुरू होगी निलामी

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 04 Apr 2024 09:52 AM (IST)

    DoT स्पेक्ट्रम नीलामी को 17 दिनों के लिए 6 जून तक के लिए टाल दिया है। इस तारीख 20 मई से बदलकर 6 जून कर दी गई है। मॉक नीलामी अब 13 और 14 मई के बजाय 3 जून को होगी। सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लगभग 96317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी।

    Hero Image
    DoT ने बदली Spectrum Auction की तारीख, अब इस दिन शुरू होगी निलामी

    पीटीआई, नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (DoT) ने बुधवार को बोली के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाले नोटिस में किए गए संशोधन के अनुसार स्पेक्ट्रम नीलामी को 17 दिनों के लिए 6 जून तक के लिए टाल दिया है।

    विभाग ने बोलीदाताओं के लिए तरलता को आसान बनाने के लिए बैंक गारंटी और बयाना राशि जमा की गारंटी भी कम कर दी है।

    संशोधन के अनुसार लोकसभा परिणामों की घोषणा के बाद लाइव नीलामी की शुरुआत की नई तारीख 20 मई से बदलकर 6 जून कर दी गई है। मॉक नीलामी अब 13 और 14 मई के बजाय 3 जून को होगी।

    आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी

    सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लगभग 96,317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी।

    DoT ने पश्चिम बंगाल सर्कल में 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में नीलामी के लिए ब्लॉकों की संख्या भी पहले प्रस्तावित 48 ब्लॉकों से घटाकर 44 कर दी है।

    बैंक गारंटी के रूप में बयाना राशि जमा (ईएमडी) के लिए बैंक गारंटी की वैधता पहले प्रस्तावित 31 दिसंबर, 2024 के बजाय 30 सितंबर, 2024 तक कम अवधि के लिए वैध होगी।

    यह भी पढ़ें- Samsung यूजर्स ध्यान दें, कंपनी ने किया नया एलान; इस फोन को नहीं मिलेगा अब सॉफ्टवेयर अपडेट

    इन स्पेक्ट्रम की होगी निलामी

    800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम नीलामी का हिस्सा हैं।

    स्पेक्ट्रम 20 साल की अवधि के लिए सौंपा जाएगा और सफल बोलीदाताओं को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति होगी।

    DoT ने आगामी नीलामी के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम को न्यूनतम 10 वर्षों की अवधि के बाद सरेंडर करने का विकल्प प्रदान किया है।

    यह भी पढ़ें- Phone (2a) के बाद नथिंग ला रहा Nothing Ear (3)?, कंपनी ने किया लॉन्च डेट का एलान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें