...तो क्या बढ़ जाएगी मेड इन इंडिया iPhone 17 की कीमत, 50 प्रतिशत टैरिफ का क्या होगा असर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है जिससे अमेरिका में भारतीय सामान महंगा हो सकता है। फिलहाल स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसे डिवाइस इस टैरिफ से बाहर हैं जिससे ऐपल को राहत है। अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने हैं। यह छूट अस्थायी है और भविष्य में बदलने पर आईफोन की कीमतें बढ़ सकती हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इससे अमेरिका में भारत से आयात होने वाले सामान की कीमत बढ़ सकती है। अमेरिका ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को इन टैरिफ से अलग रखा है। ऐसे ऐपल के अपकमिंग iPhone 17 सीरीज की कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को नहीं मिलेगा।
यह छूट अमेरिकी उपभोक्ताओं और ऐपल को स्थाई राहत देने के लिए है, जो चीन से अपनी निर्भरता कम करने के लिए भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है।
मेड इन इंडिया हैं अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ से ऐपल को मिली यह राहत अस्थायी है, जिसका मतलब है कि भविष्य में इसमें बदलाव किया जा सकता है।
अगर ऐसा हुआ तो आईफोन की कीमत अमेरिका समेत सभी बाजारों में बढ़ सकती है। ऐपल टैरिफ के बोझ को कम करने के लिए ग्लोबल मार्केट में अपने डिवाइसेस की कीमत बढ़ा सकता है।
ट्रंप के टैरिफ का ऐपल पर क्या असर होगा?
अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 50 प्रतिशत टैरिफ का फिलहाल ऐपल पर कोई प्रभाव नहीं होगा। जैसा कि ऊपर बताया कि अमेरिकी प्रशासन ने फिलहाल स्मार्टफोन, कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को रेसिप्रोकल टैरिफ से अलग रखा गया है। हालांकि, भविष्य में भी ऐसा ही होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि ये अस्थायी छूट है।
अगर ट्रंप प्रशासन मौजूदा छूट को खत्म करने का फैसला करता है तो भारत में बने आईफोन की कीमत महंगी हो सकती हैं। ये कीमत सिर्फ अमेरिकी बाजार में नहीं बढ़ेंगी बल्कि ग्लोबल मार्केट में बिकने वाले डिवाइस इससे प्रभावित होंगे। राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे किसी भी देश को छूट नहीं देंगे। इसके साथ ही वे सेमीकंडक्टर को लेकर भी अलग से टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं।
भारत पर 50% तक बढ़ाया टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 6 अगस्त को भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही अब उन्होंने इसमें 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद भारत से आयातित सामान पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है। टैरिफ में यह बढ़ोत्तरी 27 अगस्त से जारी होगी। अमेरिका ने भारत पर यह टैरिफ रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।