Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Generative AI से खत्म हो जाएंगी लोगों की नौकरियां? ऑटोमेशन से कितनी बदलेगी आपकी दुनिया

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 07:59 PM (IST)

    Generative AI टूल्स लॉन्च से ही एक भारी बदलाव के दौर से गुजर रहा है। कई ऐसे काम हैं जिन्हें एक आम आदमी घंटों में करता है लेकिन उसे एआई की मदद से उसे चुटकियों में किया जा सकता है। (फोटो जागरण )

    Hero Image
    Do Humans Really Need To Fear For Their Jobs for Generative AI know details in hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब से OpenAI ने अपने भाषा मॉडल ChatGPT के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बड़े बदलाव किये हैं, तबसे लेकर अभी तक उस पर कई सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों ने ChatGPT को खतरनाक करार कर दिया कि ये लोगों की नौकरी खत्म कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही वो सारे काम करने लगे जो एक आम इंसान करता है, तो उसकी नौकरी के खतरे पर बात आ ही जाएगी। एक हालिया रिसर्च में पाया गया है कि 55 प्रतिशत से अधिक सीईओ और सीएफओ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एकीकृत करने और मनुष्यों पर निर्भरता कम करने पर विचार कर रहे हैं।

    क्या कहती है रिपोर्ट

    वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की एक रिपोर्ट में अमेरिकी वित्तीय सेवा फर्म मर्सर के एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा गया है कि 57 प्रतिशत सीईओ और सीएफओ ऑटोमेशन और अन्य उद्देश्यों के लिए एआई का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लगभग एक तिहाई इंसानों पर हमारी निर्भरता को कम करने के लिए "रीडिजाइनिंग वर्क" कर रहे हैं।

    इसके अलावा, मर्सर के 2022 ग्लोबल ट्रेंड्स ने दिखाया कि 71 प्रतिशत कर्मचारी अब मानते हैं कि ऑटोमेशन उनकी कार्य प्रक्रिया को महत्वपूर्ण रूप से बदल देगा। हालांकि, डब्ल्यूईएफ की रिपोर्ट के लेखक रविन जेसुथासन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमताओं को नौकरियों के विकल्प के बजाय कुशल और नैतिक उपयोग के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।

    क्या है जनरेटिव एआई

    जनरेटिव AI टूल्स की अपनी शुरुआत के बाद भारी बदलाव के दौर से गुजर रहा है। कई ऐसे काम, जिन्हें एक आम आदमी घंटों में करता है, उसे एआई में तब्दील किया जा सकता है। कानूनी कागजों का सारांश तैयार करने से लेकर आर्टिकल लिखने तक, ऑटोमेशन उन कामों को मिनटों में पूरा कर सकता है, जो मनुष्य घंटों में करता था।

    Google और Microsoft जैसी शीर्ष तकनीकी फर्म पहले से ही एआई को बिजनेस के लिए अपने वर्क सूट में एकीकृत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले सालों में ये कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ज्यादा महत्व देंगी।

    क्या AI के चलते नौकरी जा सकती है?

    जनरेटिव एआई को कर्मचारियों और कंपनी की प्रोडक्शन को बढ़ने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। समय-समय पर रिपोर्ट्स ने ट्यूटर्स, कोडर्स, शिक्षकों, शोधकर्ताओं, मीडिया पेशेवरों और अन्य जैसे पेशेवरों के लिए उत्पन्न खतरों की ओर इशारा किया है।

    हालांकि, अभी तक AI द्वारा बड़े बदलाव या नौकरी के अधिग्रहण की सूचना नहीं मिली है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि एआई ने अभी भी एक कर्मचारी की पूर्ण विकसित मल्टी-टास्किंग भूमिकाओं को संभालने के लिए पूर्णता हासिल नहीं की है। आने वाले समय में अगर ये ऐसा करने में कामयाब होता है तो फिर नौकरी पर खतरा आना स्वभाविक है।