Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Sale: सिर्फ 101 रुपये में आपके हो सकते हैं Vivo के ये स्मार्टफोन! नहीं देखी होगी पहले ऐसी डील

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 11:14 AM (IST)

    Vivo अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है जिसकी मदद से आप इसमे टॉप स्मार्टफोन्स को बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस सेल को कंपनी ने बिग जॉय दिवाली नाम दिया है। आइये इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    बिग जॉय दिवाली ऑफर्स में पाएं Vivo फोन्स पर भारी डिस्काउंट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। त्योहारों के सीजन शुरू होते ही स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स के लिए बहुत से ऑफर्स ले आती है। Vivo भी इसमें पीछे नहीं रहा और आकर्षक ऑफर्स के साथ 'बिग जॉय दिवाली' की घोषणा की। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo अपने फेमस और लेटेस्ट स्मार्टफोन्स- Vivo X80 सीरीज, V25 सीरीज, Y75 सीरीज, Y35 और अन्य वाई-सीरीज स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट्स और ऑफर्स दे रही है। अब, 'बिग जॉय दिवाली' के दौरान, स्मार्टफोन की सभी सीरीज पर अब तक का सबसे भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने पसंदीदा Vivo स्मार्टफोन पर अब तक की सबसे अच्छी डील हासिल करना चाहते है, तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ये आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स सभी मेनलाइन और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर 31 अक्टूबर, 2022 तक वैलिड हैं।

    X80 और V सीरीज पर मिल रहे ये ऑफर्स

    अगर आप क्रेडिट या डेबि़ट कार्ड का इस्तेमाल करके EMI पर इन फोन को खरीदते हैं तो आपको X80 सीरीज के स्मार्टफोन पर 8000 रुपये और V25 सीरीज स्मार्टफोन पर 4,000 तक डिस्काउंट मिल सकता है।

    इतना ही नहीं अगर आप अपने पसंदीदा X और V सीरीज स्मार्टफोन को घर ले जाने चाहते हैं, तो केवल 101 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ आप इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको 6 महीने की एक्सटेंडेड गारंटी भी दी जाएगी, हांलाकि इसके लिए आपके फोन की कीमत 15 हजार के ऊपर होनी चाहिए।

    यह भी पढें- Diwali Sale: धमाकेदार डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये आईफोन, दोबारा नहीं मिलेगा मौका, यहां जानें सभी ऑफर्स

    वाई सीरीज पर मिल रहे ये ऑफर्स

    Vivo के Y सीरीज स्मार्टफोन के लिए भी कंपनी ने 101 रुपये वाला ऑफर्स पेश किया है, जिसमें आप अपने पसंदीदा फोन को 101 रुपये में घर ले सकते हैं, हालांकि इन फोन की कीमत 15 हजार से ऊपर होनी चाहिए। कंपनी HDFC और SBI सहित अन्य बैंको के कार्ड पर 2000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। इसके अलावा Y सीरीज के स्मार्टफोन्स पर Jio Digital Life के साथ भी 10,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे है। कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन पर 6 महीने की एक्सटेंडेड गारंटी दे रही है।

    बता दें कि सरकार के मेक इन इंडिया विजन के तहत कंपनी ने इन सभी डिवाइसेस का निर्माण Vivo की ग्रेटर नोएडा फैसेलिटी में किया जाता है, जिसमें लगभग 10,000 पुरुष और महिलाएं काम हैं। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि भारत में बेचे जाने वाले सभी Vivo डिवाइस भारतीयों द्वारा बनाए गए हैं।

    यह भी पढें- Flipkart Diwali Sale: इतनी कम कीमत पर मिल रहा है iPhone 13 कि नहीं होगा यकीन, यहां जानें डिस्काउंट और ऑफर्स

    comedy show banner
    comedy show banner