Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंपर डिस्काउंट में मिल रहे हैं Vivo V30 और V30 Pro, फटाफट चेक करें कितने रुपये की होगी बचत

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 10:19 AM (IST)

    स्लीम स्लीक और कम वजन वाले फोन को खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। आप वीवो के नए फोन खरीद सकते हैं। दरअसल कंपनी ने हाल ही में वी सीरीज के तहत दो नए फोन पेश किए हैं। ये दोनों ही फोन 5000mAh बैटरी से लैस हैं। अच्छी बात ये है कि दोनों ही फोन पर अभी शानदार डिस्काउंट डील मिल रही है।

    Hero Image
    बंपर डिस्काउंट में मिल रहे हैं Vivo V30 और V30 Pro

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo V30 और V30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही फोन को कंपनी ने अपनी वी सीरीज में पेश किया है।

    अगर आप एक स्लिम स्टाइलिश और कैमरा स्पेसिफिक फोन खरीदना चाहते हैं तो वीवो के नए फोन आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए जल्दी से वीवो के इन दोनों फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट पर एक नजर डाल लें-

    Vivo V30 और V30 Pro की कीमत

    Vivo V30 स्मार्टफोन को कंपनी तीन वेरिएंट में पेश करती है। फोन को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं-

    1. Vivo V30 स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये पड़ती है।
    2. Vivo V30 स्मार्टफोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये पड़ती है।
    3. Vivo V30 स्मार्टफोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये पड़ती है।

    Vivo V30 Pro स्मार्टफोन को कंपनी दो वेरिएंट में पेश करती है। फोन को 8GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं-

    1. Vivo V30 Pro स्मार्टफोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये पड़ती है।
    2. Vivo V30 Pro स्मार्टफोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये पड़ती है।

    ये भी पढ़ेंः Vivo V30 Review: तगड़े कैमरा स्पेक्स से लैस है वीवो का ये नया Smartphone, लुक्स पर ही हार बैठेंगे दिल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर डिस्काउंट

    इन दोनों ही फोन की खरीदारी पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, यह ऑफर 20 मार्च तक ही दिया जा रहा है।

    ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक HDFC/ICICI Credit & Debit Card के साथ खरीदारी करते हैं तो फोन पर इतने रुपये की छूट मिलेगी-

    V30

    • V30 (8/128) पर 3399.90 रुपये का डिस्काउंट
    • V30 (8/256) पर 3599.90 रुपये का डिस्काउंट
    • V30 (12/256) पर 3799.90 रुपये का डिस्काउंट

    V30 Pro

    • V30 Pro (8/256) पर 4199.90 रुपये का डिस्काउंट
    • V30 Pro (12/512) पर 4699.90 रुपये का डिस्काउंट