Emergency Alert Message: आपके फोन पर भी आया है भारत सरकार का इमरजेंसी अलर्ट मैसेज? जानें क्या है इसका मतलब
Emergency Alert Message Meaning भारत सरकार कई स्मार्टफोन पर ये टेक्स्ट मैसेज भेजकर Emergency Alert System का टेस्टिंग किया है। इसको लेकर कई लोग परेशान भी होंगे। आइए आपको इस मैसेज अलर्ट के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं। ये मैसेज एक आपातकालीन चेतावनी टेस्टिंग था। ये मैसेज तेज बीप के साथ आपके फोन की स्क्रीन पर दिखाई दिया होगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो अभी कुछ देर पहले आपको एक स्क्रीन पर मैसेज आया होगा। हालांकि इसके बारे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये मैसेज तेज बीप के साथ आपके फोन की स्क्रीन पर दिखाई दिया होगा। ये मैसेज एक आपातकालीन चेतावनी टेस्टिंग था। भारत सरकार कई स्मार्टफोन पर ये टेक्स्ट मैसेज भेजकर Emergency Alert System का टेस्टिंग किया है। इसको लेकर कई लोग परेशान भी होंगे। आइए आपको इस मैसेज अलर्ट के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।
मैसेज में लिखी है ये बात
"यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल परीक्षण संदेश है. कृपया इस संदेश को अनदेखा करें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह संदेश टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.''
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों Emergency Alert भेज रही है सरकार, यहां जानिए इसके पीछे की वजह
इसलिए सरकार कर रही टेस्टिंग
भारत सरकार की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसका टेस्टिंग कर रही है। सरकार इससे सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ना चाहती है। एमरजेंसी की हालात में ये अलर्ट आता रहता है। भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के साथ मिलाकर काम कर रही है। अगर आपके पास ये मैसेज आया है तो आपको जयादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सुनामी, भूकंप और बाढ़ जैसी हालात में सरकार पहले से चेतावनी भेजेगी जिससे लोग अलर्ट हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।