Delhi CM अरविंद केजरीवाल का iPhone खुलवाने में ED हुई परेशान, बिना पासवर्ड कैसे खुलेगा Apple का फोन
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आज 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मालूम हो कि आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल पिछले एक हफ्ते से ईडी की हिरासत में हैं। इसी कड़ी में जानकारी सामने आ रही है कि ईडी को केजरीवाल का आईफोन अनलॉक करने में परेशानी आ रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आज 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मालूम हो कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 28 मार्च को बढ़ाकर 1 अप्रैल कर दी गई थी।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पिछले एक हफ्ते से ईडी की कस्टडी में हैं। इसी कड़ी में खबर सामने आ रही है कि ईडी को उनका आईफोन खुलवाने में परेशानी आ रही है।
क्या है मामला
दरअसल, ईडी को अरविंद केजरीवाल से चार आईफोन मिले हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने आईफोन स्विच ऑफ कर दिए हैं। ऐसे में ईडी मदद के लिए एपल के पास भी पहुंची लेकिन कंपनी ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।
क्या है एपल पासकोड
एपल की ओर से आईफोन यूजर्स को उनके डेटा की सुरक्षा के लिए पासकोड की सुविधा मिलती है। अगर आईफोन यूजर फोन में पासकोड सेट कर दे तो डिवाइस अनलॉक करने के लिए भी पासकोड एंटर करना होता है। इस सुरक्षा फीचर के साथ आईफोन डेटा 256-bit AES एनक्रिप्शन के साथ एन्क्रिप्ट हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः iPhone को शानदार बनाने के लिए एपल ने चुराए एंड्रॉइड के ये खास फीचर्स! एक तो ऐसा जिस पर नहीं होगा यकीन
10 बार गलत पासकोड से हो सकता है ऐसा
आईफोन अपने यूजर को ऐसी सुविधा भी देता है जिसके साथ यूजर गलत पासकोड बार-बार एंटर करने के साथ पूरा डेटा ही इरेज करवा सकता है।
अगर CM अरविंद केजरीवाल के फोन में यह सेटिंग ऑन होती है तो फोन से मीडिया और सारी पर्सनल जानकारियां हमेशा के लिए रिमूव हो सकती हैं।
इसी तरह अगर फोन को गलत पासकोड के साथ 6 से ज्यादा बार खोलने की कोशिश की गई तो डिवाइस लॉक हो जाएगा, जिसके बाद यूजर को आईफोन डिसेबल होने का मैसेज मिलता है।
पासकोड को कैसे किया जा सकता है बंद
दरअसल, पासकोड को बंद करने की सेटिंग तो मौजूद है, लेकिन ऐसा आईफोन यूजर ही कर सकता है। पासकोड को बंद करने के लिए आईफोन यूजर के फेसआईडी की जरूरत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।