Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन से तुरंत हटा दें ये 8 ऐप, 30 लाख से ज्यादा बार हुए हैं डाउनलोड

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 05:10 PM (IST)

    सिक्योरिटी सर्च फर्म ने 8 एंड्रॉइड ऐप्स को तुरंत फोन से अनइंस्टॉल करने की सलाह दी गई है जो यूजर सेफ्टी के लिए खतरनाक हो सकते हैं। यह ऐप्स मालवेयर से ग्रसित पाए गए हैं आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में विस्तार से..

    Hero Image
    Photo Credit - Malware infected App file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल (Google) अपने प्ले स्टोर (Play Store) ऐप्स को लगातार खतरनाक ऐप्स का हटाता रहता है। लेकिन इसके बावजूद कई खतरनाक ऐप्स गूगल प्ले स्टोर के सिक्योरिटी को बायपास करके गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसे ही खतरनाक ऐप्स की पहचान हुई है, जो मालवेयर से ग्रसित हैं। यह ऐप बिना यूजर की परमिशन के स्मार्टफोन में प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब कर देते हैं। यह ऐप इसलिए भी खतरनाक हैं, क्योंकि इन्हें गूगल प्ले स्टोर से करीब 30 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन से इन ऐप्स को तुरंत कर दें डिलीट 

    सिक्योरिटी रिसर्चर की मानें, तो यूजर्स को तुरंत इन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। वैसे गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को पहले ही हटा दिया गया है। लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन में यह 8 एंड्रॉइड ऐप्स मौजूद हैं, तो तुरंत उसे अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। यह ऐप्स बैकग्राउंड में कई प्रीमियम सर्विस को साइन-इन कर देते हैं। साथ ही इनमें से कई सारे ऐप्स आपसे मैसेज की रिक्वेस्ट को ऑन कर देते हैं, जिसे यूजर की तरफ से इजाजत नहीं दी गई है।

    ये हैं 8 खतरनाक ऐप्स 

    • Vlog Star Video Editor - 10 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल
    • Creative 3D Launcher - 10 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल
    • Funny Camera - 500,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल
    • Wow Beauty Camera - 100,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल
    • Gif Emoji Keyboard - 100,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल
    • Razer Keyboard & Theme - 50,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल
    • Freeglow Camera 1.0.0 - 5,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल
    • Coco camera v1.1 - 1,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल

    भूलकर भी ना इंस्टॉल करें ये ऐप्स 

    रिपोर्ट्स की मानें, तो यूजर्स को इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। भले ही यह ऐप्स क्यों ना Google Play Store, Amazon App Store या Samsung Galaxy App Store पर मौजूद हों। साथ ही यूजर्स को इन ऐप्स की एपीके फाइलों को भी भूलकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।