Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dasara Offers on Mobiles 2020: इन स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 08:25 AM (IST)

    अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि इस फेस्टिव सीजन में आपको मोबाइल पर शानदार डिस्काउंट ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह फोटो Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नवरात्रि के साथ ही देश में त्योहारों की शुरुआत हो गई है। ऐसे में हर जगह सामानों पर सेल, डिस्काउंट और ऑफर्स उपलब्ध हो रहे हैं। खास बात है टेक जगत भी इससे अछूता नहीं है क्योंकि फेस्टिव सीजन में आपको मोबाइल और एक्सेसरीज पर आकर्षक डिस्काउंट मिल जाएगा। वैसे दशहरा आने वाला है और अगर आप उस दिन नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही सेल में कई शानदार ऑफर्स मिल जाएंगे। बता दें कि नवरात्रि पर शुरू हुई यह सेल दिवाली तक जारी रहेगी। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि खरीददारी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 9 Pro Max

    Amazon Great Indian Festival में यह स्मार्टफोन अपनी ओरिजनल कीमत में तुलना में बेहद ही कीमत में उपलब्ध हो रहा है हो रहा है। Redmi Note 9 Pro Max को भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन आप इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर सीधे 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई का भी लाभ उठाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 48MP का क्वाड रियर कैमरा है। 

    Samsung Galaxy M31s

    6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आने वाला Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन भी खरीददारी के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। सेल में इस स्मार्टफोन पर भी भारी छूट दी जा रही है। Samsung Galaxy M31s के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 19,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन दशहरे के मौके पर आप इसे 18,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

    Oppo A52

    इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB मॉडल को भारत में 16,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब आप इस स्मार्टफोन को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर सीधे 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें खास फीचर के तौर पर 5,000mAh में पावरफुल बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।