Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    D2h के HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 01:55 PM (IST)

    D2h HD सेट टॉप बॉक्स को 1599 रुपये में और SD सेट टॉप बॉक्स को 1499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोटो साभार D2h

    D2h के HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। डीटीएच ऑपरेटर D2h ने अपने HD और SD सेट-टॉप बॉक्सेज की कीमतों में कटौती की है। HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत को 100 रुपये कम किया गया है। कटौती के बाद D2h HD सेट टॉप बॉक्स को 1,599 रुपये में और SD सेट टॉप बॉक्स को 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर कीमत की तुलना की जाए तो यह Dish TV से काफी मेल खाती है। Dish TV के HD सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,590 रुपये और SD सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,490 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DreamDTH की एक खबर के मुताबिक, D2h के HD और SD सेट टॉप बॉक्स को क्रमश: 1,699 रुपये और 1,599 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इनकी कीमत को 100 रुपये घटाकर 1,599 रुपये और 1,499 रुपये कर दिया गया है। अगर दूसरी कंपनियों जैसे Airtel Digital TV, Tata Sky और Sun Direct की बात करें तो इनमें सबसे सस्ता सेट टॉप बॉक्स Airtel का है। इसका HD सेट टॉप बॉक्स 1,300 रुपये और SD सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,100 रुपये है। वहीं, Tata Sky के दोनों सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,499 रुपये है। Sun Direct के सेट टॉप बॉक्स की कीमत की बात करें तो इसके HD बॉक्स की कीमत 1,999 रुपये और SD बॉक्स की कीमत 1,799 रुपये है।

    आपको बता दें कि D2h Gold HD कॉम्बो पैक के साथ एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें HD कनेक्शन के साथ 248 चैनल्स दिए जा रहे हैं। वहीं, इसके SD कनेक्शन में Gold HD कॉम्बो पैक के साथ एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें 229 चैनल्स दिए जा रहे हैं।  

    इसके अलावा D2h ने अपनी नेटवर्क कैपैसिटी फी फको भी पिछले महीने रिवाइस किया था। D2h ने इसके लिए तीन स्लैब्स बनाए थे। इसमें से पहला 130 रुपये (153.40 रुपये टैक्स के साथ) का है जिसमें 200 SD चैनल्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दूसरा 150 रुपये (177 रुपये टैक्स के साथ) का है जिसमें 201 से 220 SD चैनल्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तीसरा 160रुपये (180.80 रुपये टैक्स के साथ) का है जिसमें 220 से ज्यादा SD चैनल्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner