18 दिसंबर को आ रहा है स्यानोजेड से लैस माइक्रोमैक्स का ‘यू’
माइक्रोमैक्स ने हाल ही में एक नये ब्रांड यू की घोषणा की है, जो इ-रिटेल चैनल्स के लिए एक्स्क्लूसिव होगा। इस फोन की बड़ी विशेषता यह है कि यह स्यान ...और पढ़ें

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने हाल ही में एक नये ब्रांड यू की घोषणा की है, जो इ-रिटेल चैनल्स के लिए एक्स्क्लूसिव होगा। इस फोन की बड़ी विशेषता यह है कि यह स्यानोजेनमोड ऑपरेटिंग सिस्टम जो एंड्रायड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, पर चलता है।
इस डिवाइस की घोषणा नई दिल्ली में 18 दिसंबर को होने वाले एक इवेंट में की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार फोन में एलटीइ सपोर्ट होगा और यह नये क्वालकॉम स्नैपड्रगन 615 चिपसेट से लैस है। स्नैपड्रगन 615 एसओसी पर आधारित नया ऑक्टाकोर आर्किटेक्चर है। यह चिपसेट उपयुक्त सपोर्ट होने पर केवल 4जी एलटीई को ही नहीं बल्कि 64 बिट एप्लीकेशन को भी सपोर्ट करता है।
संभवत: कुछ दिनों में इसे एंड्रायड लॉलीपॉप अपडेट मिलने वाला है। फिलहाल केवल एचटीसी डिजायर 820 क्यू ही एकमात्र ऐसा डिवाइस है जिसमें स्नैपड्रगन 615 लगा है।
पढ़ें: भारत में बिक्री के साथ अपनी वेबसाइट भी बंद करेगा जियाओमी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।