Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुई क्रोमा की रिपब्लिक डे सेल, iPhone 16 से लेकर TV-फ्रिज तक सबकुछ मिल रहा है इतना सस्ता

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:00 AM (IST)

    क्रोमा ने अपने प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया है। इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज जैसे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर छूट पा सकते हैं। यहां प्रोडक्ट्स पर कई धमाकेदार डील्स दी जा रही हैं। ये सेल पहले से ही लाइव है और ये 26 जनवरी तक जारी रहेगी। आइए जानते हैं सेल में मिल रही है सभी बेस्ट डील्स के बारे में।

    Hero Image
    क्रोमा रिपब्लिक डे सेल पर मिल रही हैं जबरदस्त डील्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर रिटेल और ई-कॉमर्स चेन क्रोमा ने स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज पर ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ 'रिपब्लिक डे 2025' सेल की घोषणा की है। सेल पहले से ही लाइव है और 26 जनवरी, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। कंपनी, ऑफर पीरियड के दौरान खरीदारी करने वालों को बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डील्स और बाकी ऑफर्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रोमा रिपब्लिक डे सेल पर ये हैं बेस्ट डील्स

    • क्रोमा रिपब्लिक डे सेल ऑनलाइन वेबसाइट, टाटा न्यू ऐप और देश भर के 550 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स के जरिए लाइव है।
    • सेल के दौरान, लेटेस्ट एपल iPhone 16, 39,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसमें कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर शामिल है। आपको बता दें कि iPhone 16 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।
    • Samsung Galaxy Z Fold 5 कैशबैक और सैमसंग अपग्रेड बोनस के बाद 98,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। फोल्डेबल फोन को भारत में 1,54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
    • इसी तरह सेल में Nothing Phone 2a को 19,499 रुपये (सभी ऑफर्स के बाद) की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन को ओरिजनली 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

    • कैशबैक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद Intel i3 laptop लैपटॉप 26,530 रुपये में उपलब्ध है।
    • कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के बाद Croma 1.5T 3-star AC 25,690 रुपये में सेल में उपलब्ध है।
    • सेल में Croma 303L फ्रंट-फ्री रेफ्रिजरेटर को 24,590 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
    • 8 किलो का टॉप-लोड वॉशिंग मशीन 14,390 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में उपलब्ध है। वहीं, Croma 7kg फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन 21,690 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि इन कीमतों में कैशबैक और एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल हैं।
    • वहीं, सेल में सभी ऑफर्स के साथ LG साउंडबार 13,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।
    • कैशबैक और एक्सचेंज के बाद Croma 55-inch UHD TV 30,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में मौजूद है। जबकि, 65-इंच UHD गूगल TV 42,990 रुपये में सेल में उपलब्ध है।
    • इसी तरह सभी ऑफर्स के साथ Xiaomi Google TV को 10,800 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    कंपनी ICICI, HDFC, Amex, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल, कोटक महिंद्रा, साउथ इंडियन और HSBC कार्ड्स के साथ 26 प्रतिशत तक का इंस्टेंट कैशबैक और अलग-अलग कैटेगरीज पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं और बजाज फिनसर्व, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, IDFC फर्स्ट और HDFC बैंक जैसे कंज्यूमर फाइनेंस प्रोवाइडर्स के जरिए 26,000 रुपये तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Series: यहां जानें सभी मॉडल्स की भारतीय कीमतें, प्री-बुकिंग ऑफर्स और सेल डेट

    https://www.jagran.com/technology/tech-guide-samsung-galaxy-s25-series-launch-pre-booking-offers-price-and-deals-23871706.html