Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसान की जगह मशीन कर रही काम, ChatGPT बदल रहा कंपनियों का माहौल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 02:35 PM (IST)

    ChatGPT As Company Employee बहुत सी कंपनियां अब ओपनएआई की नई तकनीक चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर्मचारियों की जगह करने लगी हैं। इतना ही नहीं ऐसा करने पर कंपनियों को बड़ी बचत का भी फायदा हो रहा है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    companies begin replacing human employees with ChatGPT, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते साल ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी को पेश किया था। यह नई तकनीक टेक की दुनिया ही नहीं, इंटरनेट की दुनिया में भी नया अविष्कार बन कर उभरा। यहां तक कि, चैटजीपीटी की पहचान पॉपुलर टेक कंपनी गूगल के राइवल के रूप में होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चैटजीपीटी की खासियतों की वजह से यह कई सेक्टर के लिए एक नई चुनौती के रूप में उभरा है। चैटजीपीट से बात करना बिल्कुल किसी समझदार इंसान से बात करना और जानकारी लेने जैसे है। ऐसे में बहुत से लोगों को डर है कि नई तकनीक धीरे- धीरे कहीं वर्कप्लेस पर भी इंसान की जगह ना ले ले।

    इसी कड़ी में कई कंपनियों की ओर से ऐसी खबरें हैं कि एआई चैटबॉट को उन कामों के लिए रखा गया है जो काम पहले कंपनी के कर्मचारी करते थे। यही नहीं, कंपनियों का दावा है कि यह नई तकनीक हजारों डॉलर की बचत करने में भी काम आ रही है।

    बड़ी बचत का फायदा उठा रही कंपनियां

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे कंपनियां जो चैटजीपीटी का इस्तेमाल अपने काम में कर रही हैं, वे बड़ी बचत का फायदा उठा रही हैं। ऐसी 48 फीसदी कंपनियां 50,000 डॉलर की बचत कर चुकी हैं तो करीब 11 फीसदी कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने 1,00,000 डॉलर तक की भी बचत की है।

    इन कामों के लिए हो रहा एआई आधारित चैटबॉट का इस्तेमाल

    दरअसल एआई आधारित नई तकनीक ह्यूमन लाइक टैक्स्ट जनरेट कर सकती है। यही वजह है कि कंपनियां चैटजीपीटी का इस्तेमाल कोड लिखवाने, कॉपीराइट और कंटेंट क्रिएशन, कस्टमर सपोर्ट और मीटिंग की तैयारियों के लिए कर रही हैं।

    करीब 77 फीसदी कंपनियां जॉब डिस्क्रिप्शन लिखवाने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रही हैं तो 66 फीसदी कंपनियां इंटरव्यू ड्राफ्ट करने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रही हैं।

    जॉब सीकर्स को भी भा रहा चैटजीपीटी

    यही नहीं, चैटजीपीटी का इस्तेमाल जॉब सीकर्स भी कर रहे हैं। ऐसे लोग जो नए काम की तलाश में हैं, वे एआई आधारित चैटबॉट का इस्तेमाल रिज्यूमे और कवर लेटर लिखने के लिए कर रहे हैं।

    करीब 1000 ऐसे लोग जो चैटजीपीटी का इस्तेमाल एप्लीकेशन मटीरियल के लिए कर रहे हैं, चैटजीपीटी के काम की क्वालिटी को लेकर संतुष्ट हैं। 76 फीसदी यूजर्स चैटजीपीटी के कंटेंट को हाई और वेरी हाई की क्वालिटी में रखते हैं।