कौन से काम कर सकता है ChatGPT? जानिए किन चीजों के लिए हो रहा इस्तेमाल
वर्तमान में चैटजीपीटी का इस्तेमाल रिज्यूम बनाने से लेकर किताबें लिखने जैसे कामों में हो रहा है। भविष्य में यह तकनीक बहुत से दूसरे कामों जैसे बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च और सॉफ्टवेयर डेवलप करने में ही सहयोगी होगी। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते साल नवंबर में ही ह्यूमन-लाइक टेक्स्ट जेनेरेट करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पेश हुई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नई तकनीक इंसानों के लिए केवल सवालों के जवाब खोजने ही नहीं, बल्कि कई कामों में एक बड़ी मदद साबित होने जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई का चैटबॉट चैटजीपीटी यूजर के लिए रिज्यूम बनाने से लेकर स्क्रिप्ट लिखने और किताबें लिखने तक के काम कर रहा है।
ह्यूमन लाइक टेक्स्ट के अलावा नया चैटजीपीटी मॉडल इमेज इनपुट पर भी काम करने के दावों के साथ पेश हुआ है। चैटजीपीटी अकेला ही नहीं, इस कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियों के भी एआई मॉडल सामने आए हैं। ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक को भविष्य में लेकर कई संभावनाएं जताई जा रही हैं।
इन फिल्ड में काम आएगा चैटजीपीटी आधारित तकनीक
स्मार्ट होम वॉइस असिस्टेंट
चैटजीपीटी आधारित तकनीक का इस्तेमाल करने के प्रति कई कंपनियों की रुचि सामने आई है। भविष्य चैटजीपीटी आधारित तकनीक का इस्तेमाल स्मार्ट होम वॉइस असिस्टेंट में होता नजर आएगा। इसके लिए यूएस बेस्ड कंपनी Josh.ai काम कर सकती है।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
इसी तरह चैटजीपीटी आधारित तकनीक का इस्तेमाल आईटी सेक्टर में भी होता नजर आ सकता है। आने वाले दिनों में नई तकनीक का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के फिल्ड में देखा जा सकता है। चैटजीपीटी को कोड लिखने में भी सक्षम पाया गया है ऐसे में यह तकनीक भविष्य में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए एक बड़ी मदद साबित हो सकती है।
बिजनेस मार्केट रिसर्च
चैटजीपीटी का इस्तेमाल बिजनेस में मार्केट रिसर्च के लिए भी किया जा सकता है। रिसर्च के बाद डेटा शीट उपलब्ध करवाने में एआई आधारित चैटबॉट का इस्तेमाल उपयोगी साबित हो सकता है।
यूट्यूब कंटेंट
यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करने में भी चैटजीपीटी एक बड़ी साबित होता नजर आ सकता है। इसी तरह वर्तमान में इस तकनीक का इस्तेमाल रिज्यूम बनाने के लिए भी किया जा रहा है।
सोशल मीडिया अकाउंट
इसी तरह, चैटजीपीटी का इस्तेमाल यूजर के सोशल मीडिया पेज पर बायो लिखने में भी किया जा सकता है। चैटजीपीटी को कुछ मामूली हिंट देकर आपकी बेसिक जानकारियों के साथ आपके इंटरेस्ट फिल्ड को पेज पर दर्शाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।