Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT Down: खत्म हुई यूजर्स की दिक्कतें, वापस शुरू हुआ चैटजीपीटी

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 11:11 AM (IST)

    OpenAI ChatGPT Down चैटजीपीटी की सेवाएं भारतीय समयानुसार सुबह 530 बजे से बाधित थीं। हालांकि अब सेवाएं बहाल हो गई हैं और इसे पहले की ही तरह अब इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि सेवाएं बहाल होने से पहले दुनियाभर में चैटजीपीटी के यूजर्स को दिक्कतों को सामना करना पड़ा। इसकी सेवाएं करीब 3 घंटे तक बाधित थीं। हालांकि अब सब ठीक है।

    Hero Image
    ChatGPT की सेवाएं सुबह से करीब 3 घंटे तक बाधित थीं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI ChatGPT Down: OpenAI ने गुरुवार सुबह हुए मेजर ग्लोबल आउटेज के बाद अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT की सेवाओं को सफलतापूर्वक बहाल कर दिया है। सुबह-सुबह हुई इस आउटेज की वजह से लाखों लोग करीब तीन घंटे तक सर्विस को एक्सेस कर पाने में असमर्थ थे। गुरुवार को शाम 7:00 बजे ET (सुबह 5:30 बजे IST) से कुछ पहले, ChatGPT में लॉग इन करने वाले यूजर्स को एक एरर मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि ये सर्विस उपलब्ध नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दिक्कत ChatGPT से आगे तक बढ़ गई है, जिससे Sora और डेवलपर्स के क्रिटिकल टूल OpenAI के API पर भी असर हुआ है। ChatGPT के मेकर OpenAI ने इस समस्या को स्वीकार किया है और X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इसके बारे में पोस्ट भी किया है। कंपनी ने पोस्ट किया, 'हम अभी एक आउटेज एक्सपीरिएंस कर रहे हैं। हमने समस्या की पहचान कर ली है और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। माफ करें और हम आपको अपडेट रखेंगे!'

    हालांकि, जैसा कि ऊपर बताया गया कि अब इस चैटबॉट की सर्विसेज बहाल हो गई हैं और यूजर्स चैटजीपीटी और बाकी OpenAI सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं।

    पिछले महीने भी हुई थी दिक्कत

    पिछले महीने भी ChatGPT डाउन हुआ था। हालांकि, ये आउटेड कम समय के लिए था। तब ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने चैटजीपीटी के 30 मिनट तक डाउन रहने के बाद X पर माफी मांगी थी। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, चैटबॉट की सेवाएं बंद रहने के कारण 19,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। एक्स पर आउटेज को स्वीकार करते हुए एक पोस्ट में ऑल्टमैन ने कहा था कि कंपनी पहले की तुलना में विश्वसनीयता के मामले में बहुत बेहतर है, लेकिन अभी भी बहुत काम करना बाकी है।

    इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप भी रहा डाउन

    बुधवार रात मेटा के प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप के सर्वर पर भी असर देखने को मिला था। इससे बड़ी संख्या में यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस करने में दिक्कत हुई थी। इस समस्या के बारे में मेटा की ओर से X पर लिखा भी गया था। कंपनी ने लिखा था कि एक तकनीकी खामी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Apple ने AI फीचर के साथ रिलीज किया iOS 18.2 और macOS Sequoia 15.2, मिलेगा Genmoji और ChatGPT का मजा