Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद Sam Altman को भी ChatGPT पर नहीं है भरोसा? इस एक बयान ने मचाई हलचल

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 09:17 AM (IST)

    चैटजीपीटी को लेकर ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि लोग इस एआई टूल पर कुछ ज्यादा ही भरोसा कर रहे हैं जबकि इसे इतना भरोसेमंद नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चैटजीपीटी में बहुत सी खूबियां हैं लेकिन यह अब भी बहुत सी गलतियां करता है। ऑल्टमैन ने यूजर्स को चैटजीपीटी जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते टाइम सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    Hero Image
    खुद Sam Altman को भी ChatGPT पर नहीं है भरोसा

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों चैटजीपीटी काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि एक बार फिर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया है। दरअसल एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने यह साफ कहा है कि लोग इस AI टूल पर कुछ ज्यादा ही भरोसा कर रहे हैं, जबकि इसे इतना भरोसेमंद नहीं माना जाना चाहिए। साथ ही पॉडकास्ट में ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि ChatGPT में बहुत सी खूबियां हैं, लेकिन ये अब भी बहुत सी गलतियां करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े लैंग्वेज मॉडल्स की ये एक कमजोरी...

    एक पॉडकास्ट में टेक्नोलॉजिस्ट एंड्रयू मेन से बातचीत में ऑल्टमैन ने कहा कि लोग ChatGPT पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं, जबकि AI ‘हैलुसिनेट’ करता है। यह ऐसा AI टूल है जिस पर बहुत ज्यादा ट्रस्ट नहीं करना चाहिए। ऑल्टमैन ने यह भी कहा है कि बड़े लैंग्वेज मॉडल्स की एक कमजोरी यह है कि वो कभी-कभी फैक्चुअल गलती कर देता है। ऑल्टमैन ने यह भी कहा है कि यूजर्स को ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते टाइम उतनी ही सावधानी बरतनी चाहिए, जितनी किसी भी नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के टाइम ध्यान रखा जाता है।

    ChatGPT में दिख सकते हैं एड्स

    सैम ऑल्टमैन ने यह भी कहा है कि फ्यूचर में OpenAI ChatGPT में मोनेटाइजेशन मॉडल्स जैसे ट्रांजैक्शन फीस या लिमिटेड एड्स लाने के बारे में सोच सकता है, लेकिन अगर कंपनी पैसे कमाने के लिए LLM के रिजल्ट को बदलना शुरू कर दे, तो वह ट्रस्ट को खत्म कर देने वाला पल होगा। ऑल्टमैन ने कहा मैं खुद भी ऐसा कभी यूजर के तौर पर बर्दाश्त नहीं करूंगा।

    ChatGPT बना जरूरत से ज्यादा चापलूस

    बता दें कि इससे पहले Altman ने यह भी एक्सेप्ट किया था कि GPT-4o अपडेट के बाद से ChatGPT जरूरत से ज्यादा चापलूस और परेशान करने वाला बन गया था। दरअसल, इस अपडेट में AI की इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी को और भी ज्यादा बेहतर करने की कोशिश की गई है, लेकिन इसका नतीजा यह हुआ है कि ChatGPT हर बात में 'हां' में जवाब देने लगा है।