Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या रिज्यूम बनाने का मास्टरमाइंड बन गया है ChatGPT? कॉपी-कैट होकर भी कहा जा रहा एक्सपर्ट

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 01 May 2023 08:27 PM (IST)

    ChatGPT For Resume Writing चैटजीपीटी का इस्तेमाल कई यूजर रिज्यूम और कवर लेटर बनाने के लिए कर रहे हैं। कई मामलों में यह यूजर के लिए सफल प्रयास रहा। यूजर के लिए चैटजीपीटी बढ़िया रिज्यूम बना पाया। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    ChatGPT For Resume And Cover Letter, Pic Courtesy- Jagran Graphics

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई की चैटबॉट एक बार फिर से अपनी खूबियों को लेकर चर्चा है। चैटजीपीटी को ह्यूमन लाइक टेक्स्ट जेनेरेट करने की खूबी के साथ लाया गया था।

    इस चैटबॉट का इस्तेमाल यूजर्स ने न केवल अपने नॉर्मल सवालों के जवाबों के लिए किया, बल्कि चैटबॉट को न्यूज लेटर, रिज्यूम, सीवी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, चैटजीपीटी के बनाए हुए रिज्यूम कई हद तक सफल भी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़िया रिज्यूम के लिए चैटजीपीटी पर कर सकते हैं भरोसा

    ResumeBuilder.com के एक सर्वे में सामने आया कि 1000 ऐसे लोग जिन्हें नौकरी की तलाश है उनमें से करीब 46 प्रतिशत लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर यूजर रिज्यूम और कवर लेटर बनवा रहे हैं।

    नौकरी दिला पाने में कितना कामयाब चैटजीपीटी

    चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले यूजर में से 70 प्रतिशत ने माना कि उन्हें एआई द्वारा लिखे रिज्यूम पर अच्छे रिस्पॉन्स मिले, जबकि नॉन-एआई रिज्यूम बहुत बढ़िया नहीं रहे। सबसे अच्छी बात तो ये कि इन यूजर्स में से करीब 59 प्रतिशत यूजर एक बढ़िया नौकरी पाने में भी सफल रहे।

    ह्यूमन लाइक टेक्स्ट जेनेरेट करने की खूबी आ रही काम

    चैटजीपीटी का इस्तेमाल आसान है। इतना ही नहीं, चैटजीपीटी द्वारा लिखे गए कवर लेटर और रिज्यूम बिल्कुल इंसान के लिखे डॉक्यूमेंट जैसे ही होते हैं।

    यानी शायद ही किसी स्थिति में चैटजीपीटी की लिखावट मशीनी लग सकती है। हालांकि, सवाल ये भी है कि चैटजीपीटी आखिर ऐसी कौन सी ट्रिक का इस्तेमाल करता है, जिसकी मदद से मशीन बढ़िया रिज्यूम बना सकता है।

    ऐसे बनाया जा सकता है एक बढ़िया रिज्यूम

    चैटजीपीटी एक नए यूजर द्वारा थोड़ी बहुत जानकारी देने के बाद एक बढ़िया रिज्यूम बना सकता है। इसके अलावा यूजर को कस्टमाइज्ड रिज्यूम बनाने का भी विकल्प मिलता है। यूजर जॉब डिस्क्रिप्शन के अलावा अगर चैटजीपीटी को यूजर की स्किल्स और एक्सपीरियंस की जानकारी दी जाए तो यह और बेहतर तरीके से काम कर सकता है।

    जानकारों का मानना है कि चैटजीपीटी 100 प्रतिशत काम नहीं करता है, इसके लिए कुछ हिस्सा यूजर का भी माना जा सकता है। एक बढ़िया रिज्यूम के लिए यूजर को स्पेलिंग चेक करने से लेकर राइटिंग स्टाइल का काम खुद करना होता है। जानकारों का मानना है कि यूजर क्वालिटी कंटेंट के लिए चैटबॉट पर पूरी तरह से आधारित नहीं हो सकता है।

    इस चिट कोड की ले सकते हैं मदद

    अगर यूजर खुद का रिज्यूम ड्राफ्ट बना कर चैटजीपीटी की मदद लें तो एक सफल रिज्यूम बनाया जा सकता है। चैटजीपीटी यूजर के लिखे कंटेंट को कई बेहतर तरीकों से लिख सकता है। यानी यूजर के पास किसी एक जानकारी को दर्शाने के लिए कई बेहतर ऑप्शन मिलते हैं।