ChatGPT की सर्विस ठप, यूजर्स को हो रही परेशानी; दिख रहा बैड गेटवे का मैसेज
दुनियाभर के कई यूजर्स को OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT को एक्सेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-सुबह ही आउटेज और रुकावटों की रिपोर्टें आने लगीं थी। यूजर्स ने बताया कि कनेक्ट करते समय उन्हें इंटरनल सर्वर एरर और बैड गेटवे जैसे मैसेज दिखाई दिए। चैटजीपीटी के बंद होने की रिपोर्ट एक्स और डाउनडिटेक्टर पर की जा रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर के कई यूजर्स को OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT को एक्सेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-सुबह ही आउटेज और रुकावटों की रिपोर्टें आने लगीं थी। यूजर्स ने बताया कि कनेक्ट करते समय उन्हें इंटरनल सर्वर एरर और "बैड गेटवे" जैसे मैसेज दिखाई दिए।
चैटजीपीटी के बंद होने की रिपोर्ट एक्स और डाउनडिटेक्टर पर की जा रही हैं। कई यूजर्स इसे लेकर मीम शेयर कर रहे हैं।
डेटा से पता चलता है कि शाम को 5:00 बजे के आसपास बड़े स्तर आउटेज शुरू हुआ। आउटेज का असर छात्रों और रिसर्चर्स से लेकर तमाम लोगों पर हुआ। बता दें पिछले दो महीने में ऐसा चौथी बार हुआ है, जब यूजर्स को चैटजीपीटी एक्सेस करने में परेशानी आई है।
Google Trends पर चैटजीपीटी का हाल
ChatGPT गूगल पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है। खबर लिखे जाने तक इसके करीब 2 लाख सर्च हैं। यूजर्स चैटजीपीटी डाउन, चैटजीपीटी सर्वर या ओपनएआई सर्वर जैसी चीजें गूगल पर सर्च कर रहे हैं। साथ ही गूगल पर जैमिनी (Gemini) भी खूब सर्च किया जा रहा है।
खूब शेयर हो रहे मीम
यूजर्स ने साइट के डाउनटाइम पर मीम्स भी साझा किए, जिसमें कई यूजर्स ने पूछा कि क्या वे एक्स जैसी साइटों पर यह देखने के लिए आ रहे हैं कि 'चैटजीपीटी सभी के लिए डाउन है'। कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अब उन्हें सोचना पड़ेगा क्योंकि चैटजीपीटी डाउन है। एक अन्य यूजर ने लिखा चैटजीपीटी पर भड़ास निकलाने के लिए एक्स का सहारा लेना पड़ रहा है।
Bruh ChatGPT is down again??? During the work day?
So you’re telling me I have to… THINK?! pic.twitter.com/vXGWjGzJMq
— Mustafa (@KingMusss) January 23, 2025
ChatGPT is down
All the social media managers right now: pic.twitter.com/MW5AkrFdqV
— Aimée Serafim (@aimeeserafim) January 23, 2025
कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं
चैटजीपीटी डाउन होने पर कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिलचस्प बात है कि यह आउटेज ओपनएआई द्वारा वेब पर एक नया यूआई शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आया है, जिसमें बैकएंड कस्टम इंस्ट्रक्शन को अपडेट किया गया है, ताकि यूजर्स चैटबॉट से बेहतर तरीके से इंटरैक्शन कर सकें। क्या इन बदलावों का आउटेज से कोई लेना-देना है। इनके बारे में जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।