Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहत फतेह अली खान का Bado Badi गाना हुआ यूट्यूब से डिलीट, जानें क्यों लिया प्लेटफॉर्म ने एक्शन?

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 07:00 PM (IST)

    यूट्यूब ने पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के गाने को डिलीट कर दिया है। इस पर एक महीने में तकरीबन 28 मिलियन व्यूज थे। इसे यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लघंन की वजह से डिलीट किया है। कुछ दिन पहले चाहत फतेह अली खान ने कहा था कि यह उनका ऑरिजिनल गाना है। लेकिन अब इसे कॉपीराइट के कारण हटा दिया गया है।

    Hero Image
    इस गाने को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपने Bado Badi गाने वाली रील्स जरूर देखी होंगी। जिसमें पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान बदो -बदी गाना गा रहे हैं। पहले ये गाना यूट्यूब पर आया था। जिसके बाद रील्स में जमकर वायरल हुआ है और आजकल भी इसकी रील देखने को मिल जाती है। अब चाहत फतेह अली खान के इस खाने पर यूट्यूब ने बड़ा एक्शन लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब से हटा Bado Badi गाना

    यूट्यूब ने पाकिस्तानी सिंगर के गाने को डिलीट कर दिया है। इस पर एक महीने में तकरीबन 28 मिलियन व्यूज थे। इसे यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लघंन की वजह से डिलीट किया है। कुछ दिन पहले चाहत फतेह अली खान ने कहा था कि यह उनका ऑरिजिनल गाना है। लेकिन अब इसे कॉपीराइट के कारण हटा दिया गया है।

    इस फिल्म का है गाना

    रिपोर्ट के मुताबिक, Bado Badi गाना बनारसी ठग फिल्म का है, जो 1973 में आई थी। इस गाने को लेजेंडरी सिंगर नूर जहां (Noor Jehan) के द्वारा गाया गया था। पिछले महीने चाहत फतेह अली खान के आधिकारिक चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को भारत में भी काफी लोकप्रियता मिली है और इसने ऑनलाइन धूम मचा दी है।

    ये गाने भी चर्चा में...

    इसके अलावा भी चाहत फतेह अली खान के कई गाने वायरल हुए। जैसे झंड़ा विद डंड़ा, टुन टना टन, लोटा-लोटा, बम बम बम, तू वी लोटा मैं भी लोटा, कोई छोटा लोटा कोई वडा लोटा या फिर बम बम बम की तरह कई गाने हैं, जो आज भी इंस्टाग्राम रील्स में वायरल हो रहे हैं। इनके चैनल पर 200k सब्सक्राइबर हैं। इन्होंने 3 साल पहले वीडियो अपलोड किया है। अब इनके यूट्यूब चैनल पर 592 वीडियो पब्लिश हो चुके हैं। 

    ये भी पढ़ें- Samsung Success Story: दाल चावल बेचने से शुरू हुआ सफर, आज है दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी; कहानी सैमसंग की...

    comedy show banner
    comedy show banner