Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठग आपसे नहीं मांगेंगे OTP, फिर भी खाली कर देंगे बैंक अकाउंट; फ्रॉड के इस नए तरीके से बचकर रहें

    ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके तेजी से बदल रहे हैं और पिछले कुछ समय से स्कैमर्स ने ऐसा तरीका खोज निकाला है जिससे वो बिना OTP मांगे ही बैंक अकाउंट से पैसे चुरा सकते हैं। NPCI ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। कॉल मर्जिंग स्कैम नाम की ये नई ट्रिक लोगों को बेवकूफ बनाकर उनका OTP हथिया लेती है और अकाउंट से रकम साफ कर देती है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    OTP शेयर भी स्कैम किए आजकल किए जा रहे हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन ठग हमेशा नए तरीके खोजते रहते हैं लोगों को लूटने के लिए। अब उन्होंने ऐसा तरीका निकाला है जिससे वो बिना OTP मांगे ही बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं। ऐसी कुछ घटनाएं पिछले कुछ दिनों में सामने आईं हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस फ्रॉड प्रैक्टिस को लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों से अलर्ट रहने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTP के बिना स्कैम

    आमतौर पर जब भी ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है तो ट्रांजैक्शन को OTP के जरिए ऑथेंटिकेट करना पड़ता है। स्कैमर्स अक्सर ये पासवर्ड अलग-अलग ट्रिक्स से हासिल करते हैं। लेकिन, अब उन्होंने एक नया तरीका इजाद किया है जिसे कॉल मर्जिंग स्कैम कहा जा रहा है। इससे वो बिना OTP मांगे लोगों को लूट सकते हैं। पहले वो मिस्ड कॉल स्कैम से लोगों को फंसाते थे।

    कॉल मर्जिंग स्कैम में फ्रॉड करने वाला किसी को फोन करता है और खुद को जॉब इंटरव्यू या किसी इवेंट का रिप्रेजेंटेटिव बताता है। वो कहता है कि आपका नंबर किसी कॉमन फ्रेंड या जानकार ने दिया है। इसके बाद वो विक्टिम को कॉल मर्ज करने के लिए कहता है, जिससे सामने वाले को लगता है कि सच में कोई अपना बात कर रहा है। लेकिन असल में दूसरी कॉल बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी की होती है, जहां पर OTP बोला जा रहा होता है। जैसे ही विक्टिम कॉल मर्ज करता है, OTP अनजाने में स्कैमर तक पहुंच जाता है और फिर वो अकाउंट या कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं।

    OTP पाने के लिए आमतौर पर मैसेज या कॉल का इस्तेमाल होता है। स्कैमर्स कॉल ऑप्शन ज्यादा पसंद करते हैं ताकि उनका फ्रॉड आसानी से हो सके। जब विक्टिम कॉल मर्ज करता है तो OTP सीधे स्कैमर तक चला जाता है और वो तुरंत अकाउंट से पैसे निकाल लेता है।

    कैसे रहें सुरक्षित?

    साइबर क्रिमिनल्स से बचने का सबसे आसान तरीका है सावधानी बरतना। हमेशा अनजान नंबर से आई कॉल और मैसेज को इग्नोर करें। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो उसमें मौजूद स्पैम डिटेक्शन फीचर को ऑन कर सकते हैं। इसके लिए कॉल सेटिंग्स में जाकर स्पैम कॉल फिल्टर को इनेबल कर दें। इससे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स का रिस्क काफी हद तक कम हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो गया FASTag Annual Pass, घर बैठे ऑनलाइन कैसे खरीदें? बस ये 5 स्टेप याद कर लो