Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Refurbished Phone: आधी से कम कीमत में खरीदें iPhone 11 समेत ये टॉप-10 स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Dec 2021 07:38 AM (IST)

    Refurbished Phone Samsung Xiaomi और Oppo स्मार्टफोन आधी से कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इमसे लेटेस्ट लॉन्च Poco X3 iPhone SE Samsung Galaxy M20 और iPhone 7 जैसे स्मार्टफोन मौजूद हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

    Hero Image
    Photo Credit - PayTm Mall File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Refurbished Phone: अगर आपका बजट कम है और आप अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट के रिफर्बिस्ड स्टोर विजिट कर सकते हैं, साथ ही Paytm Mall पर शानदार रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन मौजूद हैं, जहां Samsung, Xiaomi और Oppo स्मार्टफोन आधी से कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इमसे लेटेस्ट लॉन्च Poco X3, iPhone SE, Samsung Galaxy M31 और iPhone 7 जैसे स्मार्टफोन मौजूद हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होते हैं रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन

    रिफर्बिस्ड फोन दो तरह के होते हैं। इनमें से एक पुराने स्मार्टफोन होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल के बाद दोबारा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है। जबकि नये स्मार्टफोन होते हैं, जिनमें मैन्युफैक्चरिंग के वक्त कुछ खामी आ जाती है। ऐसे डिवाइस को दोबारा से ठीक करके बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन सर्टिफाइड होते हैं। साथ ही बिक्री के वक्त इन स्मार्टफोन पर वारंटी भी ऑफर की जाती है।

    iPhone 11

    4 जीबी और 128 जीबी - 39,999 रुपये

    कलर - 39,999 रुपये

    Realme 7

    6जीबी और 64जीबी -11,999 रुपये

    कलर - ब्लू

    Iphone 7

    2जीबी और 128 जीबी - 14,999 रुपये

    कलर - ब्लैक

    Xiaomi Redmi 5A

    2 जीबी और 16 जीबी - 3,599 रुपये

    कलर - डार्क ग्रे

    Samsung Galaxy M31

    6 जीबी और 128 जीबी - 10,999 रुपये

    कलर - ओशियन ब्लू

    Nokia 6.1 Plus

    4 जीबी और 64 जीबी - 6,199 रुपये

    कलर - ब्लू

    Poco F1

    6 जीबी और 128 जीबी - 10,999 रुपये

    कलर - ब्लू

    Samsung Galaxy A51

    6 जीबी और 128 जीबी - 13,890 रुपये

    कलर - प्रिज्म क्रस ब्लैक

    Samsung Galaxy M30s

    6 जीबी रैम और 128 जीबी - 10,499 रुपये

    कलर - Opal Black

    Poco X3

    128 जीबी स्टोरेज - 14,199 रुपये

    कलर - कोबाल्ट ब्लू

    ये भी पढ़ें- 

    Xiaomi-Realme की बढ़ेगी टेंशन! Samsung का सस्ता 5G फोन लॉन्च, कीमत 20,000 रुपये से कम

    Apple ला रहा सस्ता iPhone SE3, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

    comedy show banner
    comedy show banner